इन दिनों इंडियाज गॉट टैलेंट के वीडियो क्लिप हर जगह छाये हुए हैं. ये बात सिर्फ लेटेस्ट सीजन की नहीं है, बल्कि इस शो के हर सीजन काफी हिट रहे हैं. अब जब शो में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), करण जौहर (Karan Johar) और किरण खेर (Kirron Kher) जैसे जजेज हों, तो वो सीजन तो हिट होना ही था. है ना? चलिये इसी बात पर आज आपको शो की एक ऐसी डरावनी वीडियो क्लिप दिखाते हैं, जिसे देख कर आपका दिल धक-धक होने लगेगा.
इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर भूतनी
अगर आप ऊपर की हेड लाइन पढ़ कर हैरान हो गये हैं, तो जनाब ये सिर्फ ट्रेलर था. पूरी पिक्चर तो आपको हम दिखायेंगे. असल में इंटरनेट की सैर करते-करते हमारे हाथ इंडियाज गॉट टैलेंट 7 (India’s Got Talent 7) का एक वीडियो लगा. शो के हिसाब से ये वीडियो बिल्कुल नॉर्मल नहीं था. आपको जानकर हैरानी होगी कि मलाइका, करण और किरण खेर के शो पर एक भूतनी को परफॉर्म करते देखा गया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सफेद साड़ी पहने एक भूतनी स्टेज पर एंट्री लेती है. इसके बाद वो मलाइका के लिये छईयां-छईयां गाना भी गाती है. भूतनी जितनी सुंदर है, उतनी टैलेंटेड भी. कमाल की बात ये है कि वो जजेज को एंटरटेन करने में भी माहिर है और डराने में भी. जिसे सामने देख कर सभी जजेज के होश उड़े नजर आये. वैसे ये भूतनी कोई और नहीं, बल्कि आप सबकी चहेती कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा हैं. देख कर डरे या नहीं.
सिर से लेकर पैर तक Deepika Padukone का ब्राइट रेड लेटेक्स लुक, यूजर्स बोले- जोमैटो बॉय लग रही
हिट है शो
इंडियाज गॉट टैलेंट एक ऐसा मंच है, जो लोगों को अपना हुनर दिखाने का मौका देता है. इस मंच पर आने वाले ना जाने कितने लोग ऐसे थे, जिन्होंने अपने टैलेंट की बदौलत सुर्खियां बटोरी हैं. अगर लेटेस्ट सीजन की बात करें, तो अपकमिंग एपिसोड में सूर्यवंशी डायरेक्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) शो के कंटेस्टेंट्स दिव्यांश और मनुराज को अपनी फिल्म सर्कस के लिये म्यूजिक बैकग्राउंड तैयार करने का मौका देने वाले हैं. जिसका प्रोमो काफी वायरल हो रहा है.
आप शो देख रहे हैं या नहीं?