scorecardresearch
 

इंडियन आइडल कंटेस्टेंट ने मां के लिए गाया गाना, सुनकर इमोशनल हुए जजेज

प्रोमो में विशाल डडलानी कंटेस्टेंट से कहते हैं- जिनकी वजह से हम हैं, हम उनकी परछाई भी अगर बन पाएं तो भी हमारे लिए बहुत नसीबों वाली बात होगी. इतना कहकर विशाल की आंखों में आंसू आ जाते हैं. वहीं हिमेश और नेहा भी दान‍िश का खूबसूरत गाना सुन रो पड़ते हैं.

Advertisement
X
व‍िशाल डडलानी-नेहा कक्कड़-ह‍िमेश रेशम‍िया
व‍िशाल डडलानी-नेहा कक्कड़-ह‍िमेश रेशम‍िया

रियलिटी शो इंड‍ियन आइडल के मंच पर इस बार सारे जजेज इमोशनल नजर आए. शो के तीनों जजेज विशाल डडलानी, हिमेश रेशम‍िया और नेहा कक्कड़ कंटेस्टेंट दान‍िश का गाना सुनकर फफक कर रो पड़े. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें मां स्पेशल एप‍िसोड में कंटेस्टेंट दान‍िश ने अपनी सुरीली आवाज में मां के नाम गाना सुनाया. गाने में मां के लिए प्यार और दर्द भरा था, जिसे सुनकर तीनों जजेज की आंखें भर आई. 

प्रोमो में विशाल डडलानी कंटेस्टेंट से कहते हैं- जिनकी वजह से हम हैं, हम उनकी परछाई भी अगर बन पाएं तो भी हमारे लिए बहुत नसीबों वाली बात होगी. इतना कहकर विशाल की आंखों में आंसू आ जाते हैं. वहीं हिमेश और नेहा भी दान‍िश का खूबसूरत गाना सुन रो पड़ते हैं. इंड‍ियन आइडल का यह एप‍िसोड शन‍िवार रात 8 बजे ऑन-एयर होगा. शो में विशाल, नेहा और हिमेश के अलावा मनोज मुंतस‍िर भी हैं. 

इंड‍ियन आइडल के मंच पर ऐसे कई मौके आए हैं जब कंटेस्टेंट की बातों, उनकी दुखभरी कहानी और गाने ने जजेज के दिलों को जीता और उन्हें इमोशनल भी किया. इन इमोशनल मोमेंट्स के अलावा जजेज ने कई बार अपनी दर‍ियाद‍िली भी दिखाई है. 

नेहा ने वेटेरन लिरिस‍िस्ट को तोहफे में द‍िया 5 लाख

पिछले एप‍िसोड में नेहा कक्कड़ ने म्यूज‍िक इंडस्ट्री के वेटेरन लिरिस‍िस्ट संतोष आनंद को पांच लाख रुपये का तोहफा दिया. संतोष आनंद ने एक प्यार का नगमा है, मोहब्बत है क्या चीज जैसे बेहतरीन गाने लिखे हैं. शो में उन्होंने बताया कि उनके पास काम नहीं है. वे शो में म्यूज‍िश‍ियन प्यारेलाल के साथ आए थे. 

Advertisement

इससे पहले भी नेहा ने एक कंटेस्टेंट को एक लाख रुपये का तोहफा दिया था. वहीं विशाल डडलानी ने कंटेस्टेंट को गाने की बेहतर समझ के लिए उन्हें अच्छा म्यूज‍िक टीचर देने का वादा किया. 

 

Advertisement
Advertisement