scorecardresearch
 

Indian Idol 12 में बदल रहे हैं नियम, कंटेस्टेंट्स के बीच कांटे की टक्कर

बता दें कि इन कंटेस्टेंट्स के लिए अब इंडियन आइडल 12 के आगे का सफर ज्यादा चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है. ताजा रिपोर्ट्स में सामने आया है कि अब शो में एलिमिनेशन राउंड में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा.

Advertisement
X
विशाल डडलानी, नेहा कक्कड़ हिमेश रेशमिया
विशाल डडलानी, नेहा कक्कड़ हिमेश रेशमिया

इंडियन आइडल को सुरों का महासंग्राम कहा जाता है. इस बार भी कोरोना काल में सिंगर्स लोगों का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं रख रहे. देश के कोने-कोने से एक से बढ़कर एक युवा सिंगर्स अपना हाथ आजमा रहे हैं. मगर बता दें कि इन कंटेस्टेंट्स के लिए अब इंडियन आइडल 12 के आगे का सफर ज्यादा चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है. ताजा रिपोर्ट्स में सामने आया है कि अब शो में एलिमिनेशन राउंड में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा. 

बता दें कि पहले शो में हर दो हफ्तों में एक सिंगर को एलिमिनेट किया जाता था और इसके लिए जजों के स्कोर्स को जनता के वोट्स के साथ कंबाइन कर के फाइनल रिजल्ट निकाला जाता था. इसके बाद सबसे कम स्कोर वाले 3 से 5 कंटेस्टेंट्स को स्टेज पर बुलाया जाता था और किसी एक के शो से बाहर किया जाता था. मगर अब मेकर्स ने इस तरीके को बदलने का फैसला कर लिया है. अब कई हफ्तों तक शो से कोई भी सिंगर बाहर नहीं होगा. मगर ट्विस्ट तो ये है कि कई हफ्तों तक कंटेस्टेंट्स के ना बाहर होने के बाद एक साथ कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. 

 

बदल रहे हैं नियम

सीजन 12 में पावरप्ले नाम से ये नया नियम लाया गया है. इसके तहत आने वाले कई हफ्तों में कोई भी सिंगर शो से बाहर नहीं किया जाएगा. इसके बाद जैसे ही पावरप्ले समाप्त होगा, उसके बाद कंटेस्टेंट्स को जनता से मिले वोटों के आधार पर नतीजा निकाला जाएगा. जज की अब इसमें कोई भूमिका नहीं होगी. इन कंटेस्टेंट्स में जिनके वोट्स ज्यादा होंगे उन्हें डायरेक्ट फिनाले में एंट्री मिल जाएगी. वहीं बचे हुए बाकी सिंगर्स को एक साथ शो से बाहर किया जाएगा. हालांकि इस बात पर अभी संशय है कि पावरप्ले समाप्त होने पर कितने लोगों को फिनाले का टिकट मिलेगा.

Advertisement

9 कंटेस्टेंट्स के बीच कांटे की टक्कर

माना जा रहा है कि कुल 5 लोगों को फिनाले का टिकट दिया जाएगा. मगर इसे लेकर कोई घोषणा शो की तरफ से अभी नहीं की गई है. शायद इसे भी कुछ समय के लिए सस्पेंस बना कर रखा जाए. चाहें जो भी हो प्रतिभागियों के लिए आने वाला समय और भी चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है. बता दें कि कुल मिलाकर शो में अभी सिर्फ 9 कंटेस्टेंट बचे हैं. जबकी शो में विशाल डडलानी, हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ जज की भूमिका में हैं. 

 

Advertisement
Advertisement