अर्चना पूरन सिंह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. शायद ही उनके बारे में किसी को कुछ बताने की जरूरत है.अर्चना पूरन सिंह ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है. एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में लगभग हर किसी को सब पता होगा. इसलिए आज उनकी जिंदगी का वो किस्सा बताते हैं, जिसके बारे में कम लोगों को जानकारी है.
मजबूरी में लगाए ठहाके
द कपिल शर्मा शो से पहले अर्चना पूरन सिंह टेलीविजन पर कई कॉमेडी शो जज कर चुकी हैं. जज की कुर्सी पर बैठने के बाद उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ भूलनी पड़ती है. जितनी देर वो शो पर हैं, उन्हें सारी मुश्किलें भुलाकर सिर्फ ठहाके लगाने होते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने ऐसा ही किस्सा शेयर किया था. अर्चना पूरन ने बताया, मैं सर्कस शो कर रही थी. उस दौरान मेरी सास का निधन हो गया. मैं अपनी सास के बेहद करीब थी.
सास की मौत के बाद मुझे सर्कस शो पर लौटना पड़ा. वहां ना सिर्फ कुर्सी पर बैठना था, बल्कि ठहाके भी लगाने थे. ये मुश्किल घड़ी थी. अंदर ही अंदर मैं रो रही थी, लेकिन कैमरे के सामने गम भूलकर हंसना था. कोई मजबूरी में कैसे हंस सकता है. इसकी कल्पना करना बेहद मुश्किल है.
नहीं मिला दमदार रोल
कॉमेडी रियलिटी शो को जज करने से पहले अर्चना पूरन सिंह बॉलीवुड फिल्म और टेलीविजन शोज में अहम रोल निभा चुकी हैं. पर्दे पर वो कॉमेडी रोल करने के लिए जानी जाती हैं. पर यही चीज उनके करियर पर भारी पड़ गई. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि 'कुछ कुछ होता है' के बाद उन्हें अच्छा रोल ऑफर नहीं हुआ है.
पर्दे पर वो अच्छे रोल के करने के लिए तरस रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि मैं नीना गुप्ता की तरह काम मांग रही हूं. अच्छे रोल्स का इंतजार रहेगा. प्रोफेशनल लाइफ की तरह अर्चना पूरन सिंह की पर्सनल लाइफ भी काफी मुश्किलों भरी रही है. एक्ट्रेस को अपने से सात साल छोटे परमीत सेठी से प्यार हो गया था. ये रिश्ता दोनों के घरवालों को मंजूर नहीं था. इसलिए उन्हें भागकर शादी करनी पड़ी. कई साल तक दोनों ने अपनी शादी की बात सबसे छिपा कर रखी. पर कहते हैं ना कि हर अंधेरी रात के बाद सुनहरी सुबह होती है. अर्चना पूरन सिंह की जिंदगी में भी वो दिन आया और आज वो खुशी-खुशी अपनी लाइफ जी रही हैं.