क्या आपको याद हैं संतोष राय? एक आदमी जिसे गोविंदा ने 16 जनवरी 2008 को शूटिंग के दौरान थप्पड़ मार दिया था. उस समय गोविंदा अपनी कम बैक फिल्म 'मनी है तो हनी है' की शूटिंग कर रहे थे. उसी समय टीवी को दे रहे एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने अपने इस फैन को तमाचा लगाया था.
बहरहाल इस बात को गुजरे करीब 8 साल हो गए हैं और थप्पड़ मारने के मामले में गोविंदा ने बिना शर्त माफी भी मांग ली है. कहानी में नया मोड़ ये है कि ये शख्स सलमान खान के शो 'बिग बॉस' के 10वें सीजन में घर के मेहमान के रूप में नजर आ सकते हैं. ये हैं संतोष राय.

इस सीजन का हिस्सा बनने के लिए उनसे संपर्क किया गया है. दरअसल हर सीजन की तरह ही इस बार फिर शो के निर्माता विवादों में घिरे कुछ चेहरों को शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं. इसी क्रम में उन्होंने पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल कंदील बलोच से भी संपर्क किया था.
बता दें कि इस बार बिग बॉस के घर के दरवाजें आम लोगों के लिए भी खुले हैं. जिसके लिए उन्हें अपना एक वीडियो बनाकर चैनल को भेजना था. खबर है कि संतोष को भी एक वीडियो बनाने को कहा गया जिसमें उन्हें बताना था कि उन्हें इस शो का हिस्सा क्यों बनना चाहिए, साथ ही 100 दिन घर में गुजारना कितना मुश्किल होगा इसके लिए संतोष ने वीडियो बनाकर भेज भी दिया है.
'बिग बॉस' का 10 वां सीजन 3 महीने बाद शुरू होने वाला हैं फिलहाल कंटेस्टेन्ट के नाम तय किए जा रहे हैं.