कौन बनेगा करोड़पति 13 के शानदार शुक्रवार के अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा नजर आएंगे. शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें अमिताभ बच्चन बीवी की याददाश्त तेज होने के नुकसान बताते नजर आ रहे हैं.
पत्नी की याददाश्त तेज होने के बिग बी ने बताए नुकसान
प्रोमो में अमिताभ बच्चन कपल से शो को लेकर उनकी तैयारी के बारे में पूछते हैं. जिसके जवाब में जेनेलिया कहती हैं- हम आपका शो देखते हैं उम्मीद है मेरी जनरल नॉलेज सही हो. वहीं रितेश ने कहा कि मेरी तैयारी तो सिंपल है, मैं अपनी लाइफलाइन, मेरी पत्नी को शो में मेरे साथ लाया हूं क्योंकि उनकी मेमोरी शानदार है. आज भी जेनेलिया को हमारी पहली फिल्म की डिटेल के बारे में मालूम है. फिल्म तुझे मेरी कसम, जो कि 20 साल पहले आई थी.
बुर्के में नजर आईं Zaira Wasim , बॉलीवुड छोड़ने के 2 साल बाद शेयर की पहली तस्वीर
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कहा- तुमने कहा ना जेनेलिया की याददाश्त शार्प है. इसके कई फायदे हैं लेकिन नुकसान भी. कई बातें ऐसी होती हैं जो आप चाहते हैं कि पत्नी को याद ना रहे. अमिताभ बच्चन की इस बात से रितेश सहमत दिखे. अमिताभ बच्चन सेट पर मौजूद सभी मेल्स से पूछते भी हैं कि क्या वो उनकी बात से सहमत हैं.
महात्मा गांधी के पोते से थी Arvind Trivedi की राजनीतिक लड़ाई, चुनाव में 'रावण' की हुई थी जीत
इससे पहले सामने आए प्रोमो में रितेश देशमुख ने केबीसी के मंच पर पत्नी जेनेलिया पर प्यार बरसाया था. रितेश ने घुटनों पर बैठकर अमिताभ बच्चन की पॉपुलर लाइन्स को बोला था. इस दौरान जेनेलिया शरमाती दिखी थीं. कौन बनेगा करोड़पति के हर शुक्रवार के एपिसोड में बॉलीवुड से नामी सितारे शो में आते हैं. शानदार शुक्रवार का एपिसोड काफी पसंद किया जाता है. जेनेलिया और रितेश को शो में देखने के लिए उनके फैंस काफी उत्साहित हैं.