टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश रियलिटी शो बिग बॉस 15 में नजर आ रही हैं. शो में तेजस्वी का फन और एंटरटेनिंग साइड दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शो का नया प्रोमो सामने आया है जहां तेजस्वी ने अपना सामान वापस पाने के लिए बिग बॉस को अपना बेबी बना डाला है.
तेजस्वी प्रकाश का बिग बॉस संग फ्लर्ट
वीडियो में तेजस्वी बिग बॉस के कैमरे की तरफ देखकर उनसे फ्लर्ट करती हुई नजर आ रही हैं. बाकी घरवाले तेजस्वी के इस फनी साइड को खूब एंजॉय कर रहे हैं. प्रोमो में तेजस्वी कहती हैं कि बिग बॉस मेरे बेबी हैं. हमारे प्यार का इजहार अब कर ही दो. मैं ऐसे रहूंगी तो आपको अच्छा लगता है क्या बेबी? बेबी ऐसा मत करो, बस हमारे कपड़े भेज दो, कुछ तो करो बेबी.
ब्लैक आउटफिट में Aishwarya Rai bachchan की गॉर्जियस तस्वीरें, दुबई में इवेंट का बनीं हिस्सा
प्रोमो में तेजस्वी बिग बॉस का दिल पिघलाने की हर तरह से कोशिश करती हैं. वे गुस्से से, प्यार से हर फॉर्मूला अपनाकर बिग बॉस से अपना सामान वापस देने की गुहार लगाती हैं. अब तेजस्वी की इस फरमाइश से बिग बॉस पिघलेंगे या तेजस्वी की ख्वाहिश अधूरी ही रह जाएगी, ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा. तेजस्वी शो में अपने फैंस को खूब एंटरटेन कर रही हैं. इससे पहले विश्वसुंदरी की नकल करते हुए तेजस्वी प्रकाश देखी गई थीं. तेजस्वी के इस अंदाज ने भी घरवालों को खूब हंसाया था.
10 साल बाद टीवी के 'राम-सीता' ने दोबारा रचाई शादी, जानें तस्वीरों की सच्चाई
बिग बॉस सीजन 15 में ढेर सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है. बीते एपिसोड में जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल के बीच भयंकर लड़ाई हुई. जय प्रतीक के उनका कॉलर पकड़ने पर भड़क गए थे. वहीं प्रतीक को जब जय भानुशाली ने गाली दी तो वे अपना आपा खो बैठे. गुस्से में प्रतीक ने घर की प्रॉपर्टी और खुद को नुकसान पहुंचाया. इस हंगामे का वीकेंड का वार में कौन गुनहगार साबित होता है, इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.