scorecardresearch
 

Top TV News: 10 साल बड़ी एक्ट्रेस को डेट कर रहा एक्टर, कोरियोग्राफर ने गुपचुप रचाई शादी?

एक बार फिर हम टेलीविजन की चटपटी खबरें लेकर हाजिर हो चुके हैं. कोरियोग्राफर गीता कपूर ने सीक्रेट वेडिंग पर चुप्पी तोड़ी है. वहीं टीवी एक्टर फहमान खान ने उनके और श्वेता तिवारी के रिश्ते सच बताया है. अविका कौर ने भी अपनी शादी को लेकर बात की है.

Advertisement
X
 फहमान खान, गीता कपूर
फहमान खान, गीता कपूर

हर वीक की तरह एक बार फिर हम टेलीविजन की चटपटी खबरें लेकर हाजिर हो चुके हैं. कोरियोग्राफर गीता कपूर ने सीक्रेट वेडिंग पर चुप्पी तोड़ी है. वहीं टीवी एक्टर फहमान खान ने उनके और श्वेता तिवारी के रिश्ते का सच बताया है. इधर पायल मलिक ने तलाक का ऐलान कर दिया है. चंद्रिका दीक्षित ने अरमान मलिक और कृतिका मलिक के रोमांस को लेकर बात की है. 

श्वेता तिवारी संग रिश्ते पर बोले फहमान खान 
कुछ समय पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 'इमली' फेम फहमान खान टेलीविजन डीवा श्वेता तिवारी को डेट कर रहे हैं. वहीं अब सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में फहमान ने इन अफवाहों को झूठा करार दिया है. फहमान ने कहा- हमारी दोस्ती 'मेरी डैड की दुल्हन' के सेट पर हुई थी. वो मुझसे दिल की बातें शेयर करती थीं. मैं उन्हें सखी कहता था. जब हमारे अफेयर की खबरें आईं, तो हम खूब हंसे, जो चीज सच नहीं है, हमें उससे क्यों ही फर्क पड़ेगा. 

टूट जाएगा अरमान मलिक का घर 
यूट्यूबर अरमान मलिक और कृतिका मलिक बिग बॉस हाउस में नजर आ रहे हैं. दोनों का फोकस गेम पर है. पर बिग बॉस हाउस के बाहर उनकी पहली पत्नी पायल को ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलिंग से परेशान होकर पायल ने अरमान से तलाक लेने का फैसला किया है. अब देखते हैं कि अरमान और कृतिका के घर के बाहर आने के बाद वो क्या करती हैं. 

Advertisement

गीता कपूर ने गुपचुप रचाई शादी?
बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर गीता कपूर इन दिनों इंडियाज बेस्ट डांसर 4 में बतौर जज नजर आ रही हैं. कई बार ऐसा हुआ जब उनकी फर्जी शादी की अफवाह उड़ी. नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. गीता कपूर ने कहा कि 'मेरे बारे में कहा जाता है कि मैं शादीशुदा हूं. मैंने चुपचाप शादी कर ली है. जबकि ऐसा नहीं है. मैं जब शादी करूंगी, तो खुद गर्व के साथ ये बात सबको बताऊंगी.'

कैमरे पर पहली वाइफ संग इंटीमेट हुए अरमान?
बिग बॉस सीजन 3 में अरमान मलिक अपनी दूसरी पत्नी कृ़तिका संग दिख रहे हैं. पहली पत्नी पायल शो से आउट हो चुकी हैं. पिछले कई दिनों से अरमान का एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है. इसमें वो आधी रात को कृतिका संग इंटीमेट होते हुए नजर आ रहे हैं. आज तक डॉट इन को दिए इंटरव्यू में चंद्रिका दीक्षित (वड़ा पाव गर्ल) से पूछा गया, क्या इतने सारे कैमरों के सामने इंटीमेट होना पॉसिबल है? चंद्रिका ने कहा- बिल्कुल नहीं है. वहां 400-500 कैमरे हैं जो हमें देख रहे हैं. कितने कैमरे ऐसे हैं जो हमें नहीं दिख रहे हैं. मुझे नहीं लगता इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर अरमान और कृतिका ऐसी हरकत कर सकते हैं. 

Advertisement

बॉयफ्रेंड संग शादी कर चुकी हैं अविका?
बालिका वधू फेम अविका गौर हाल में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट पर दिल खोलकर बात करती दिखीं. उन्होंने ये भी बताया कि वो चार साल से मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं. जब भारती ने उनसे पूछा कि वो शादी कब कर रही हैं, तो एक्ट्रेस ने कहा कि 'मिलिंद इतने अच्छे हैं कि मैं आज ही शादी कर लूं. मैं दिमाग में उनसे शादी कर चुकी हूं. पर मिलिंद चाहते हैं कि शादी के फैसले पर पहुंचने से पहले थोड़ा टाइम लूं. चीजों को समझूं, तो अभी हमारी शादी को टाइम है.'

अभी के लिए इतना ही अगले हफ्ते फिर मिलेंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement