
गुरुवार के दिन देश के अलग-अलग कोने में किसानों ने कृषि बिल के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है और भारत बंद के तहत खूब बवाल काटा. इस बंद को कई विपक्षी पार्टियों का भी समर्थन हासिल रहा और उन्होंने भी सड़कों पर आ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बिल को किसान विरोधी बताया. अब एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने भी इस भारत बंद का स्वागत किया है. उनके बॉयफ्रेंड आसिम ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जहां पर हिमांशी किसानों संग विरोध करती दिख रही हैं.
हिमांशी का भारत बंध को समर्थन
आसिम ने सोशल मीडिया पर हिमांशी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने हिमांशी का किसानों संग खड़े रहने के फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया है. वे लिखते हैं- बहुत खूब हिमांशी. जो हिमांशी खुराना सिर्फ म्यूजिक वीडियोज में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाती हैं, उनका ये अंदाज देख फैन्स भी हैरान रह गए हैं. हिमांशी का किसानों संग खड़ा रहना और उनके साथ प्रदर्शन करना सभी को सोचने पर मजबूर कर रहा है. वैसे क्योंकि हिमांशी पंजाब की रहने वाली हैं, इसलिए उन्होंने भारत बंद के तहत पंजाब के किसानों का समर्थन किया है.

आसिम का नया गाना
वैसे इस समय आसिम रियाज भी सुर्खियों में चल रहे हैं. उनका नया गाना बदन पे सितारे 2.0 रिलीज कर दिया गया है. सेहनूर संग उनकी केमिस्ट्री देख फैन्स का दिल खुश हो गया है और वो इस नए गाने को खूब प्यार दे रहे हैं. कम समय में ये गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है और हर कोई आसिम की तारीफ करते नहीं थक रहा है. इससे पहले आसिम, हिमांशी संग भी अफसोस करोगे नाम की म्यूजिक वीडियो में दिखाई दिए थे. उस गाने को भी काफी पसंद किया गया था.