अल्ताफ राजा के मशहूर गाने 'तुम तो ठहरे परदेसी' का नया वर्जन हाल ही में रिलीज हुआ है. यह गाना लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. हाल ही में डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान ने अपनी बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर (BFF) सानिया मिर्जा के साथ इस गाने पर अपना फनी वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में फराह और सानिया इस गाने पर डांस करती नजर आईं. फराह और सानिया ने गाने के बोल के मुताबिक एक्शन कर एक दूसरे को कंपनी दी. फराह ने लाफिंग इमोजी के साथ इस वीडियो को शेयर कर लिखा 'चीजें जो हम एक-दूसरे के लिए करते हैं'. सोनू सूद, नेहा कक्कड़, तबू, टोनी कक्कड़ भी दोनों का यह वीडियो देख हंस पड़े.
फराह-सानिया से लोगों का सवाल
इससे पहले सानिया ने फराह के साथ एक और वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने लोगों के उन सवालों का जवाब दिया जो फराह के साथ उनकी दोस्ती को देखकर अक्सर पूछा जाता है. लोग पूछते हैं- ऐज गैप के बावजूद आप दोनों दोस्त कैसे बने. एक स्पोर्ट्स से दूसरी फिल्मों से तो आप दोनों में कॉमन क्या है. आप दोनों के बिजी शेड्यूल के बीच आप एक-दूसरे से कैसे मिलती हैं और कैसे एक दूसरे से संपर्क में हैं.
अमिताभ बच्चन से तापसी पन्नू तक, स्वतंत्रता दिवस पर बॉलीवुड सितारों का पैगाम
फराह और सानिया हैं जिगरी दोस्त
इसपर सानिया और फराह का जवाब- 'डिस्टेंस, ऐज गैप और अलग अलग बैकग्रांउड के बावजूद हम बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर हैं.' सानिया और फराह दोनों जिगरी दोस्त हैं. दोनों कपिल शर्मा शो में भी अपनी बॉन्डिंग शेयर कर चुकी हैं.
रिया की शादी में छाया शनाया कपूर का ट्रेडिशनल लुक, सुहाना खान ने किया रिएक्ट
ओलंपिक में सानिया ने लिया भाग
बता दें सानिया मिर्जा ने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक 2020 में चौथी बार भाग लिया था. उन्होंने ओलंपिक में अंकिता रैना के साथ महिला डबल्स में पार्टिसिपेट किया था. हालांकि सानिया और अंकिता खेल में ज्यादा देर टिक नहीं पाईं और वे ओलंपिक से बाहर हो गईं.