scorecardresearch
 

KBC 13: ऐसा क्या हुआ की फराह खान ने अमिताभ बच्चन से कहा 'मेरा एक बच्चा ले लो'

वीड‍ियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ, फराह और दीप‍िका को कहते हैं कि उन्हें एक गेम खेलने के लिए सीमित समय दिया जाएगा. समय सीमा समाप्त होने के बाद हूटर बज जाएगा और उन्हें गेम खत्म करना पड़ेगा. इस गेम को खेलने की एक्साइटमेंट में फराह और दीप‍िका, बिग बी से खेले की शुरुआत करने को कहते हैं.

Advertisement
X
दीप‍िका पादुकोण-फराह खान-अमिताभ बच्चन
दीप‍िका पादुकोण-फराह खान-अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शानदार शुक्रवार के एप‍िसोड का प्रोमो
  • आने वाली हैं फराह-दीप‍िका
  • अमिताभ संग होगी खूब मस्ती

कौन बनेगा करोड़पति 13 में इस बार 'शानदार शुक्रवार' एप‍िसोड में खूब धमा-चौकड़ी मचने वाली है. शो में डायरेक्टर-कोर‍ियोग्राफर फराह खान और एक्ट्रेस दीप‍िका पादुकोण, अमिताभ बच्चन संग अपनी शरारतों की पुड़‍िया खोलने वाली हैं. अब तक शो के कुछ प्रोमोज सामने आ चुके हैं. लेटेस्ट प्रोमो में फराह खान सवालों के बदले अमिताभ बच्चन को अपना एक बच्चा ऑफर करती नजर आ रही हैं. 

वीड‍ियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ, फराह और दीप‍िका को कहते हैं कि उन्हें एक गेम खेलने के लिए सीमित समय दिया जाएगा. समय सीमा समाप्त होने के बाद हूटर बज जाएगा और उन्हें गेम खत्म करना पड़ेगा. इस गेम को खेलने की एक्साइटमेंट में फराह और दीप‍िका, बिग बी से खेले की शुरुआत करने को कहते हैं. 

KBC के मंच पर पहुंचीं दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन से की रणवीर की शिकायत

इन ऑफर्स के बाद जब नहीं माने अमिताभ

गेम की शुरुआत हुई ही होती है कि कुछ ही सेकेंड में हूटर बज जाता है, जिसे सुन दोनों सेलेब्स अमिताभ से थोड़ा और गेम खेलने देने की रिक्वेस्ट करने लगते हैं. वे अमिताभ से गेम में सवालों के बदले एक्टर संग काम करने का हवाला देती हैं. अमिताभ से सवाल मांगते हुए दीप‍िका कहती हैं- हम तो एक साथ मूवी कर रहे हैं ना, फराह कहती हैं- सर मैं तो आपको कास्ट भी कर रही हूं. अमिताभ दोनों को कुछ और आग्रह करने को कहते हैं. इसपर फराह कहती हैं- 'सर अभी हम क्या करेंगे, मेरा एक बच्चा ले लो.' 

Advertisement

द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगी एक्ट्रेस कंगना रनौत, जयललिता बायोपिक का करेंगी प्रमोशन

फराह के हैं ट्र‍िपलेट्स 

बच्चा देने का यह ऑफर सुन अमिताभ और दीप‍िका जोर से हंस पड़ते हैं. बता दें फराह खान तीन बच्चों की मां हैं. उन्होंने 2008 में ट्र‍िपलेट्स यानी तीन बच्चों को जन्म दिया था, एक बेटा Czar, दो बेट‍ियां आन्या और दीवा.

   

Advertisement
Advertisement