scorecardresearch
 

KBC के मंच पर पहुंचीं दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन से की रणवीर की शिकायत

शो में हमेशा से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से और अन्य फील्ड्स से नामी हस्तियां शिरकत करती हैं. इस दौरान बिग बी उनके साथ केबीसी तो खेलते ही हैं साथ ही सेलेब्स की पर्सनल लाइफ के बारे में भी कई सारी रोचक बातें करते हैं. केबीसी का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें दीपिका पादुकोण और फराह खान नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
अमिताभ और दीपिका
अमिताभ और दीपिका
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमिताभ बच्चन के शो में नजर आएंगी दीपिका
  • रणवीर सिंह की कर दी शिकायत
  • फराह खान भी देंगी दीपिका का साथ

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन चल रहा है और इस दौरान कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ सेलेब्से के भी शो में आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. शो में हमेशा से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से और अन्य फील्ड्स से नामी हस्तियां शिरकत करती हैं. इस दौरान बिग बी उनके साथ केबीसी तो खेलते ही हैं साथ ही सेलेब्स की पर्सनल लाइफ के बारे में भी कई सारी रोचक बातें करते हैं. केबीसी का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें दीपिका पादुकोण और फराह खान नजर आ रही हैं. 

दीपिका को रणवीर से है शिकायत

सोनी टीवी ने इस हफ्ते के शानदार शुक्रवार का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि दीपिका पादुककोण और फराह खान साथ बैठी नजर आ रही हैं और बिग बी संग केबीसी का गेम खेल रही हैं. इसी बीच बिग बी संग हल्की-फुल्की बातचीत के दौरान दीपिका पादुकोण अपने हसबेंड रणवीर सिंह की शिकायत करने लग जाती हैं. वे कहती हैं कि रणवीर सिंह ने उनसे प्रॉमिस किया था कि वे एक दिन दीपिका को अपने हाथों से ब्रेकफॉस्ट बनाकर खिलाएंगे. मगर उन्होंने नहीं खिलाया. जब अमिताभ ये बात सुनते हैं तो फिर वे सीधा रणवीर सिंह को फोन लगाते हैं और उनसे दीपिका की शिकायत का जिक्र भी कर देते हैं. 

 

रणवीर ने स्वीकारी गलती

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अमिताभ बच्चन के कहने पर रणवीर सिंह अपनी गलती को स्वीकार करते हैं और दीपिका से प्रॉमिस करते हैं कि वे उन्हें जरूर एक दिन गोद में बैठाकर ऑमलेट खिलाएंगे. इसी पर दीपिका के बगल में बैठी फराह खान रणवीर की चुटकी लेती हैं और कहती हैं कि सिर्फ ऑमलेट खिलाने की बात हुई है गोद में बैठाने की नहीं. इसी पर सभी हंसने लग जाते हैं.

Advertisement

अमिताभ बच्चन-दीपिका पादुकोण की 'द इंटर्न' में नीना गुप्ता, बिग बी के साथ दूसरी फिल्म

खूब जमी थी वीरू-दादा की जोड़ी

सोनी पर वीडियो शेयर किया गया है जिसके बाद फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और शो के आने का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा हाल ही में शो में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने शिरकत की थी. इस दौरान दोनों ने सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया था और अपने करियर के दौरान के कई सारे फनी किस्से शेयर किए थे.

Advertisement
Advertisement