चक दे इंडिया मूवी से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस विद्या मालवाड़े इन दिनों कैलिफोर्निया में परिवार संग वेकेशन पर हैं. क्रिसमस हॉलीडे के बाद अब न्यू ईयर पर, विद्या अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बीता रही हैं. वे कैलिफोर्निया की गलियों से लेकर समंदर के किनारों तक, हर पल को खुलकर जी रही हैं. उनके इन्हीं खूबसूरत पलों में विद्या की बिकिनी फोटोज भी शामिल हैं. एक्ट्रेस ने न्यूपोर्ट बीच से अपनी ये बिकिनी पिक्चर्स शेयर की थीं.
विद्या ने समंदर किनारे से अपनी ये सिजलिंग फोटोज शेयर कर लिखा- 'Beach Days सबसे बेस्ट डेज होते हैं.'. विद्या के चेहरे से छाई उनकी खुशी भी बता रही है कि वाकई बीच डेज बेस्ट डेज हैं. विद्या समंदर किनारे लहरों पर दौड़ती अठखेलियां करती दिखाई दे रही हैं. उनकी इन सिजलिंग फोटो पर सेलेब्स और फैंस भी उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
Corona in Bollywod: एक्टर John Abraham और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, क्वारनटीन हुआ कपल
शायराना हुए यूजर्स
एक यूजर ने लिखा 'Wow मैम आप तो बिल्कुल मर्मेड की तरह लग रही हैं.' एक अन्य ने लिखा 'दिल खुश कर देने वाला नेचर वाइब्स, ढेर सारा प्यार.' एक ने लिखा ब्यूटीफुल तो किसी ने एग्जॉटिक कहा. एक यूजर ने विद्या के लिए शायरी ही लिख डाली- 'तुझे देख लेना जिसे एक खूबसूरत ख्वाब देख लेना जैसा है, अर्श पर से उतरा हुआ मेहताब देख लेना जैसा, जिस पल से देखा है तुझको, मैं होश में नहीं हूं.' आगे कई और यूजर्स ने विद्या के इस स्टनिंग अवतार को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं.
बॉलीवुड फिल्मों में काम करने को तैयार हैं Allu Arjun, लेकिन है ये शर्त
चक दे इंडिया में शाहरुख के साथ किया काम
विद्या को 2007 में शाहरुख खान के साथ फिल्म चक दे इंडिया में देखा गया था. उन्होंने गोली के किरदार में जान डाल दी थी. इसके अलावा विद्या ने किडनैप, नो प्रॉबलम, स्ट्राइक आदि फिल्मों में काम किया है. वे 2008 में खतरों के खिलाड़ी रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उन्हें पिछली बार डिज्नी हॉटस्टार के सीरीज बामिनी एंड बॉयज में देखा गया था.