बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स रहे एजाज खान और पवित्रा पुनिया के प्यार के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. हाल ही में एजाज खान ने पवित्रा पुनिया के माता-पिता से मुलाकात की. ऐसे में एजाज खान ने पवित्रा पुनिया के माता-पिता से अपनी पहली मुलाकात के अनुभव को शेयर किया है. एजाज खान का कहना है कि पवित्रा के माता-पिता से मिलते समय वह काफी अजीब महसूस कर रहे थे.
पवित्रा के परिवार से एजाज की मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एजाज खान ने दिल्ली में पवित्रा पुनिया के माता-पिता से मुलाकात की. उन्होंने बताया, 'मैं उनके भाई से मुंबई में पहले ही मिल चुका था. इस बार उनके माता-पिता से मिलने की बारी थी. हमने काफी वक्त एक साथ गुजारा और वह काफी अच्छे थे. मुझे यह बिल्कुल भी एहसास नहीं हुआ कि मैं उनसे पहली बार मिला हूं.'
पवित्रा से पहले अनीता हसनंदानी को किया डेट, इस कनेडियन सिंगर संग भी जुड़ा एजाज खान का नाम
उन्होंने आगे कहा, 'शायद ऐसा इसलिए था क्योंकि वह मुझे बहुत ज्यादा बिग बॉस में देख चुके थे. यह मुलाकात अच्छी थी, लेकिन मैं कोशिश करूंगा कि अगली बार उनके सामने थोड़ा और खुलकर सामने आऊं. मेरे हाथ पसीने-पसीने हो गए थे और मैं थोड़ा अजीब महसूस कर रहा था, लेकिन मैंने पवित्रा से पहले ही कह दिया कि अगर मुझे चुपचाप देखो तो खुद ही आगे आकर बात करने लगना.'
शादी करने वाले हैं एजाज-पवित्रा?
इंटरव्यू में एजाज खान ने शादी के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि वह और पवित्रा आपस में शादी के बारे में बात करते हैं. इतना ही नहीं दोनों बच्चों के नाम भी एक दूसरे को सुझाते रहते हैं और इसपर लड़ते भी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी करेंगे.
'लगता है दोनों का झगड़ा हुआ है',वायरल वीडियो में पवित्रा-एजाज को देख बोले यूजर्स
बता दें कि एजाज खान और पवित्रा पुनिया दोनों ही टीवी एक्टर्स हैं. दोनों की मुलाकात सलमान खान के शो बिग बॉस 14 में हुई थी. दोनों को कई बार एक दूसरे के साथ झगड़ते हुए देखा गया था. तो वहीं दूसरी ओर दोनों की आंखों में एक दूसरे के लिए प्यार भी दिखा. पवित्रा शो से बाहर होने के बाद एजाज को उनके लिए अपने प्यार का एहसास हुआ था. फिर उन्होंने नेशनल टीवी पर अपने प्यार को जाहिर किया था.
और पढ़ें