
बिग बॉस 14 के घर में एक दूसरे के स्पेशल फ्रेंड्स बने पवित्रा पुनिया और एजाज खान अब टीवी के बेस्ट कपल्स में शुमार किए जाते हैं. पवित्रा और एजाज की रोमांटिक ट्यूनिंग जगजाहिर है. टीवी के इन लव बर्ड्स के रोमांटिक फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर छाए रहते हैं. लेकिन अब हाल ही में सामने आए इस रोमांटिक कपल के एक वीडियो ने फैंस को हैरान कर दिया है. वायरल वीडियो में दोनों के बीच प्यार के बजाए गुस्सा नजर आ रहा है.
गुस्से में दिखे पवित्रा-एजाज!
एक अवॉर्ड सेरेमनी से पवित्रा और एजाज का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. दरअसल, कपल अवॉर्ड सेरेमनी से निकल रहा था, तभी पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद करने के लिए रोक लिया. लेकिन हमेशा की तरह एक दूसरे के साथ मुस्कुराते हंसते दिखने वाले पवित्रा और एजाज गुस्से में दिखाई दिए.
येलो मोनोकनी में परिणीति चोपड़ा का छाया सिजलिंग Video, यूं स्विम करती आईं नजर
पैपराजी और फैंस को उन्हें देखकर हैरानी तब हुई जब हमेशा एक दूसरे के करीब रहने वाले एजाज और पवित्रा एक दूसरे से दूरी बनाते दिखे. पवित्रा और एजजा को इस तरह देखकर पैपराजी को भी लगा कि वो दोनों एक दूसरे से नाराज है. वीडियो में एक फोटोग्राफर को भी कहते हुए सुना जा सकता है- गुस्से में लग रहे हो.
फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
वहीं सोशल मीडिया पर एजाज और पवित्रा का वीडियो सामने आते ही यूजर्स पवित्रा और एजाज को गुस्से में देखकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है कि जैसे दोनों अब साथ नहीं है या फिर दोनों के बीच सीरियस लड़ाई हुई है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- झगड़ा हुआ है. दोनों गुस्से में हैं.

