एक्टर एजाज खान के फैन्स उनके एक चीज बहुत पसंद करते हैं, वह है सच्चाई. फिर चाहे वह पर्सनल लाइफ हो या 'बिग बॉस 14' की जर्नी, वह हमेशा से ही सच्चाई का रास्ते अपनाते नजर आए हैं. लेकिन एक्टर की लाइफ में एक समय ऐसा आया था, जिसने उनकी जिंदगी पर गहरा असर छोड़ा. दरअसल, एजाज खान ने अपनी को-स्टार अनीता हसनंदानी को डेट किया था. नेशनल टेलीविजन पर इन्होंने इसके बारे में बताया था.
एजाज और अनीता की मुलाकात 'काव्यांजली' के सेट पर हुई थी. इस शो को प्यार और फैन्स की तारीफ मिली थी. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को काफी सराहा गया था. फैन्स बेहद खुश हुए थे जब दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी पर्सनल लाइफ में भी बनी थी. दोनों प्यार में थे. लेकिन कैनेडेनियन एक्ट्रेस के कारण दोनों के बीच दूरियां पैदा हुईं. राजीव खंडेलवाल के चैट शो में एजाज खान ने इसके बारे में खुलकर बात की थी. एजाज का कहना था कि जिंदगी की उनकी सबसे बड़ी गलती थी.
एजाज ने की खुलकर बात
एजाज ने कहा, "केवल एक ही बार मेरी लाइफ में ऐसा वक्त आया जब मैंने किसी पर चीट किया. गलती हुई जो मेरी पूरी जिंदगी में सबसे बड़ी थी. इसने सब निचोड़ निकाल दिया." अनीता संग एजाज ने खराब चीज की और उसके बारे में इस तरह खुलकर बात करना, एक्टर के लिए बड़ी बात रही.
अनीता ने भी एक इंटरव्यू में एजाज संग रिलेशनसिप पर बताया था, "कई बार आपके लिए अटेंशन को संभालना काफी मुश्किल हो जाता है. मैं यह कहना चाहूंगी कि जब एजाज मेरी लाइफ का हिस्सा रहे तो मैं बहुत खुश रहती थी. मेरी लाइफ में बहुत अच्छी चीज हुई थी, वह थे एजाज. एजाज के बहुत ही अच्छे इंसान हैं, जिनके करीब आने का मौका मुझे मिला था."
पवित्रा पुनिया के पेरेंट्स से मिलने में छूटा एजाज खान का पसीना, बताया कैसा रहा
अब अनीता हसनंदानी, रोहित रेड्डी संग काफी खुश हैं. इन्होंने पिछले साल बेटे का स्वागत किया, जिसका नाम आरव है. एजाज खान आजकल 'बिग बॉस 14' कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं. साथ ही वेकेशन्स पर साथ ही एन्जॉय करते नजर आते हैं. दोनों के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं.