scorecardresearch
 

शो 'तारक मेहता..' में कब लौटेंगी दयाबेन? इंस्टा पर खुद दिया जवाब

दिशा वकानी (दयाबेन) कब शो ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' में वापस लौटेंगी इसका खुलासा अब खुद उन्होंने किया है.

Advertisement
X
दिशा वकानी
दिशा वकानी

मशहूर कॉमेडी शो ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' में दयाबेन का रोल निभाकर पॉपुलर हुईं दिशा वकानी पिछले साल सिंतबर से शो में नजर नहीं आई हैं. उनके फैंस नजर गड़ाए एक्ट्रेस के इंतजार में हैं. मैटरनिटी लीव पर गईं दिशा वकानी कब शो में वापस लौटेंगी इसका खुलासा अब खुद उन्होंने किया है.

उन्होंने इंस्टा पर दयाबेन के गेटअप में एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- ''हर कोई मुझे शो में लौटने के लिए कह रहा है खासतौर पर आप लोग. मैं खुद शो को बहुत मिस करती हूं. मैं शो में जरूर लौटना पसंद करूंगी. लेकिन अभी परिस्थितियां मेरे फेवर में नहीं हैं.?? मुझे समझने और मेरा सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया. मुझे ऐसे ही प्यार करते रहे और देखते रहे तारक मेहता... #Dishadiloves #trkmoc."

Everyone is telling me to come back on show especially you all peoples. I really missed the trkmoc . I likely to come on show. But circumstances doesn't favour this . 💞 Thanks for understanding and supporting me ! Keep loving and watching Tarak mehta ka ooltah chashmah . 🙂 #Dishadiloves #trkmoc

Advertisement

A post shared by Disha Vakani (@disha.vakani) on

शो 'तारक मेहता..' से फिर गायब हुईं दयाबेन, जानें क्या है वजह

बता दें, दिशा पिछले साल सितंबर के समय मैटरनिटी लीव पर गई थीं. 30 नवंबर को उन्होंने बेटी को जन्म दिया था. इसके बाद खबरें आई कि वो कभी शो में वापसी नहीं करेंगी. पर उन्होंने कमबैक किया लेकिन थोड़े से समय के लिए. सूत्र बताते हैं वापसी के बाद उन्होंने मेकर्स को बेटी का हवाला देकर मैटरनिटी लीव को आगे बढ़ाने को कहा.

World ❤️

A post shared by Disha Vakani (@disha.vakani) on

कुछ दिन पहले दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी स्तुति की पहली फोटो शेयर की थी. जिसमें 7 महीने की स्तुति पिंक कपड़े में लिपटी नजर आईं. कुछ समय पहले दिशा अपने परिवार के साथ तिरूपति बालाजी गई थीं. वहां से भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें दिशा अपनी बेटी को अपने गोद में लिए हुए थीं.

'तारक मेहता...' की दयाबेन ने शेयर की अपनी बेटी की पहली तस्वीर, देखें

हाल ही में प्रोडक्शन हाउस के सूत्रों के हवाले से कहा गया, ''हम दिशा के साथ संपर्क में हैं. लेकिन अभी उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है. उनकी बच्ची अभी छोटी है इसलिए हम भी उनकी मजबूरी समझ रहे हैं. अभी वे अपने पर्सनल कमिटमेंट पर ज्यादा फोकस करना चाहती हैं. लेकिन हमने भी हार नहीं मानी है. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें जल्द ही शो में वापस लाएं. वे हमारे शो का अहम हिस्सा हैं.''

Advertisement

Advertisement
Advertisement