scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: Salman Khan के शो में TV की नंबर-1 बहू की एंट्री, बिग बॉस की अदालत में जीत पाएंगी?

छोटी सरदारनी फेम निम्रत कौर अहलूवालिया इस साल बिग बॉस16 में रूल करने वाली हैं. निम्रत कौर अहलूवालिया की एंट्री का प्रोमो कलर्स के इंस्टा हैंडल पर शेयर किया गया है. हालांकि निम्रत का चेहरा प्रोमो में पूरी तरह से रिवील नहीं किया गया है. पर फैंस उनकी आवाज और हल्की सी झलक से एक्ट्रेस को पहचान गए.

Advertisement
X
 निम्रत कौर अहलूवालिया
निम्रत कौर अहलूवालिया

बिग बॉस (Bigg Boss)  फैंस खुश हो जाइए, क्योंकि टीवी की नबंर वन बहू अब देश के मोस्ट कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो में राज करने को तैयार हैं. वैसे टीवी की नबंर वन बहुएं तो कई रही हैं हम किस बहू की बात कर रहे हैं? सस्पेंस को यहीं खत्म करते हुए बताते हैं कि आपकी प्यारी मेहर यानी निम्रत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) बिग बॉस 16 में नजर आने वाली हैं.

बिग बॉस 16 में दिखेंगी निम्रत कौर

छोटी सरदारनी फेम निम्रत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) इस साल बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में रूल करने वाली हैं. निम्रत कौर अहलूवालिया की एंट्री का प्रोमो कलर्स के इंस्टा हैंडल पर शेयर किया गया है. हालांकि निम्रत का चेहरा प्रोमो में पूरी तरह से रिवील नहीं किया गया है. मगर निम्रत की हल्की सी दिखी झलक और उनकी मीठी आवाज को सुनकर फैंस ने अंदाजा लगाने में देरी नहीं की. कमेंट बॉक्स में निम्रत (Nimrit Kaur Ahluwalia) का नाम लेते ढेरों कमेंट्स आने लगे. निम्रत बिग बॉस में आ रही हैं ये बात जानकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस शो में निम्रत का गेम देखने के लिए बेसब्र हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बीबी हाउस में रूल कर पाएंगी निम्रत?

प्रोमो में बिग बॉस निम्रत से सवाल पूछते हैं- सुना है आप कभी कोई बहस हारती नहीं हैं. इसके जवाब निम्रत ने फुल कॉन्फिडेंट होकर कहा- हिंदुस्तान की चहेती बहू होने के साथ-साथ मैं वकील भी हूं. इस कॉम्बिनेशन के साथ मैं कैसे हार सकती हूं बिग बॉस. वाकई में निम्रत को हराना इतना आसान नहीं होगा. अब बिग बॉस की अदालत में निम्रत जीत पाती  हैं या नहीं, शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा. वैसे बिग बॉस से जीतना निम्रत के लिए आसान नहीं होने वाला है क्योंकि इस बार कोर्ट भी बिग बॉस की होगी, इल्जाम भी उनका और जज भी वहीं होंगे.  

Advertisement

छोटी सरदारनी शो ने बनाया स्टार

निम्रत कौर (Nimrit Kaur Ahluwalia) टीवी की बड़ी स्टार हैं. उन्हें शो छोटी सरदारनी से जबरदस्त फेम मिला. मेहर कौर ढिल्लो के रोल ने निम्रत को टीवी की नंबर वन बहू बनाया. निम्रत कौर का ये शो टीआरपी चार्ज में नंबर 1 रहता था. छोटी सरदारनी के बाद निम्रत किसी शो में नजर नहीं आई हैं. वे कई म्यूजिक वीडियोज में दिखी हैं. जल्द निम्रत  वेब सीरीज हीरा मंडी में भी नजर आएंगी. निम्रत एक्टर, मॉडल होने के साथ लॉयर भी हैं. निम्रत कौर को कम समय में फेम मिला है. वे टीवी ऑडियंस की चहेती हैं.  

अब टीवी की ये अदाकारा बिग बॉस हाउस में रूल कर पाएंगी या नहीं... ये जानने के लिए बस 4 दिन का इंतजार और.

 

Advertisement
Advertisement