बिग बॉस ओटीटी पहले दिन से ही सुर्खियों में बना हुआ है. शो में कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ कनेक्शन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. शो में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. वहीं, इस साल शो में फेमस कोरियोग्राफर निशांत भट्ट भी नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि निशांत पहले सीजंस में भी बिग बॉस में काम कर चुके हैं. हालांकि, कैमरे के सामने एक कंटेस्टेंट के रूप में वो पहली बार दिख रहे हैं.
बिग बॉस के साथ निशांत का है पुराना रिश्ता
HT को दिए अपने एक इंटरव्यू में कोरियोग्राफर निशांत ने बताया कि वो बिग बॉस के पिछले सीजंस में शो की ओपनिंग और फिनाले सीक्वेंस को कोरियोग्राफ कर चुके हैं. निशांत ने कहा, "मैं बिग बॉस का एक बड़ा फैन हूं और मैंने हर सीजन देखा है. मैंने बिग बॉस के पिछले सीजन में काम भी किया है. मैंने शो के ओपनिंग और फिनाले कोरियोग्राफ किए हैं. इसके अलावा भी बिग बॉस के घर में जो डांस सीक्वेंस होते हैं, मैं वो भी कोरियोग्राफ कर चुका हूं. "
निशांत ने आगे कहा, "मैं बिग बॉस का हिस्सा रह चुका हूं. एक तरह से कैमरे के पीछे और अब पहली बार मैं कैमरे के सामने रहूंगा. मैं बहुत एक्साइटेड हूं."
The Kapil Sharma Show के सेट की सामने आईं फोटोज, ATM से लेकर 10 स्टार ढाबा है शामिल
BiggBoss OTT: मां को याद कर रो पड़ीं रिद्धिमा पंडित, नेहा भसीन ने संभाला
शो में कैसा होगा निशांत का गेम प्लान?
अपने गेम प्लान पर निशांत ने कहा, "मैं ज्यादा नहीं सोचता हूं. मैंने कुछ रियलिटी शोज किए हैं. मैंने बिना सोचे समझे फैसला किया और अपना बेस्ट दिया, मेरा 100%. मैं बिग बॉस में भी वैसा ही करने वाला हूं. मैं हर टास्क को कोरियोग्राफी प्रोजेक्ट की तरह ट्रीट करूंगा. मेरी कोई स्ट्रैटेजी नहीं हैं."
निशांत ने आगे कहा, "शो में हर दिन अलग होता है. आपको बदलना पड़ता है और अपनी स्ट्रैटेजी को भी चीजों के हिसाब से बनाना पड़ता है. मुझे बस इतना पता है कि जब तक मुझे किसी मुश्किल का हल नहीं मिलेगा मैं गिव-अप नहीं करूंगा."