फेमस मॉडल और एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल बिग बॉस ओटीटी में पहले दिन से ही धमाल मचा रही हैं. प्रतीक संग दिव्या की लड़ाई लाइमलाइट में बनी हुई है. हालांकि, फैंस उसे फेक मान रहे हैं. बिग बॉस से पहले दिव्या एमटीवी के पॉपुलर शो स्पिल्टस्विला में भी नजर आ चुकी हैं. इस शो में उन्हें प्रियांक शर्मा से प्यार हुआ था. हालांकि कुछ समय साथ रहने के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था. उनका ब्रेकअप काफी ज्यादा ड्रामेटिक था, जो आज तक लोगों को याद है.
प्रियांक संग रिश्ते पर दिव्या ने कहा ये
वहीं Etimes को दिए एक इंटरव्यू में दिव्या ने प्रियांक संग अपने रिश्ते को लेकर कुछ खास बातें शेयर की हैं. दिव्या ने कहा कि प्रियांक और उन्होंने अपने बीच की सारी गलत फहमियों को दूर कर लिया है और अब दोनों काफी अच्छे फ्रेंड्स हैं.
खुद को ऐसे फिट रखती हैं मीरा राजपूत, शेयर की इंटेंस वर्कआउट की फोटो
बिग बॉस में आने से पहले दिव्या ने प्रियांक से लीं टिप्स
प्रियांक शर्मा बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं. इसपर दिव्या ने बताया कि उन्होंने प्रियांक से टिप्स भी ली हैं कि गेम कैसे खेलना है. दिव्या ने कहा, "मैं अब प्रियांक से साथ काफी कंफर्टेबल हूं. हम अब अच्छे दोस्त हैं. वरुण, प्रियांक और मैं एक दूसरे के काम की इज्जत भी करते हैं. जो भी पहले हुआ वो बचपना था. हम सभी उस समय काफी यंग थे. हमें नहीं पता था कि मीडिया, कैमरा और खुद को कैसे संभालना है."
बिना ब्लाउज के ग्रीन साड़ी में मौनी रॉय का छाया स्टनिंग लुक, PHOTOS
दिव्या ने आगे कहा, "मैंने गेम के लिए प्रियांक से कुछ टिप्स और एडवाइस भी ली हैं. उसने मेरी मदद भी की है. अब कोई स्ट्रेस नहीं हैं. मेरी लाइफ एक ओपन बुक है, जो उखाड़ना है उखाड़ लो."