scorecardresearch
 

छवि मित्तल ने पति को किया KISS, लेकिन तस्वीर देखकर नाराज यूजर्स, मिला ये जवाब

छवि मित्तल ने अपने पति संग किसिंग फोटो शेयर की थी. इसकी निंदा करते हुए कई यूजर्स ने कहा था कि उन्होंने जानबूझकर अपने शरीर को 'एक्सपोज' किया है. वहीं कुछ ने कहा था कि उन्हें अपने पति संग बिताए इंटिमेट पल की तस्वीर को शेयर नहीं करना चाहिए था. अब यूजर्स से नाराज छवि ने उन्हें दोगला बताया है. 

Advertisement
X
छवि मित्तल, मोहित हुसैन
छवि मित्तल, मोहित हुसैन

टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल का एक फोटो हाल ही में वायरल हुआ था. इस फोटो में छवि अपने पति मोहित हुसैन को किस करती नजर आ रही थीं. अपने 42वें जन्मदिन पर छवि ने कई फोटोज शेयर की थीं. इनमें से एक भी उनकी और उनके पति की ये रोमांटिक फोटो भी थी. ऐसे में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने छवि को बुरा भला सुनाया था. अब एक्ट्रेस ने यूजर्स की बात पर रिएक्शन किया है.

छवि मित्तल की निंदा करते हुए कई यूजर्स ने कहा था कि उन्होंने जानबूझकर अपने शरीर को 'एक्सपोज' किया है. वहीं कुछ ने कहा था कि उन्हें अपने पति संग बिताए इंटिमेट पल की तस्वीर को शेयर नहीं करना चाहिए था. यह वही लोग हैं जिन्होंने छवि की कैंसर जर्नी पर उनका हौंसला बढ़ाया था. अब यूजर्स से नाराज छवि ने उन्हें दोगला बताया है. 

छवि ने दिया ट्रोल्स को जवाब

यूजर्स का मुंह बंद करवाते हुए छवि मित्तल ने कहा, 'मैं इस बात की सराहना करती हूं कि जब आप लोग मुझसे कुछ कहते हैं तो नम्र टोन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन जो ताकतवर मैसेज मैंने दिया था वो था जियो और जीने दो. अगर इस फोटो ने आपको परेशान किया है तो यह आपके दोगलेपन को दिखाता है. डिप्रेशन की बात करूं तो मुझे लगता है आपने पढ़ा नहीं था मैंने क्या लिखा है.'

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, 'मेरे पति को किस करने की बात करूं तो मैं उनके साथ पिछले 18 सालों से हूं और ये उतने ही सालों से कर रही हूं. आप लोग ये निर्णय करना तो रहने ही दो भाई कि सेलिब्रिटी क्या शेयर करेगा और क्या नहीं. जब मैंने अपने ब्रेस्ट्स के बारे में बात की थी, तब इन्हीं लोगों ने मेरी वाहवाही की थी. जबकि मेरे एक ब्रेस्ट में तब कैंसर था.' 

छवि ने आगे कहा कि उनके कैंसर ने उन्हें बदल दिया है. उनकी कैंसर जर्नी उनके अपने पति को किस करने से ज्यादा पर्सनल थी. साथ ही एक्ट्रेस ने अपने ब्रेस्ट्स को वॉरियर भी बताया. अप्रैल 2022 में छवि मित्तल ने अपने कैंसर का इलाज करवाया था. अब वह ठीक हैं और कैंसर मुक्त हो चुकी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement