राजीव सेन से अलग होने के बाद चारू असोपा अब एक्टिंग की दुनिया में कमबैक करने वाली हैं. नए शो जौहर में चारू असोपा को हटकर अंदाज में देखा जाएगा. बेटी जियाना के जन्म के बाद चारू नई शुरूआत को तैयार हैं. नए सफर से पहले चारू को अपने बीते दिन याद आए हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने रिजेक्शन अपना दर्द बयां किया है.
बढ़े वजन के लिये चारू हुईं रिजेक्ट
चारू असोपा काफी वक्त से पर्दे से दूरी बनाए हैं. वो एक यूट्यूबर भी हैं और वीडियोज के जरिये फैंस से कनेक्शन बनाए हुए हैं. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में चारू ने करियर में आए उतार-चढ़ाव पर बात की है. चारू कहती हैं, 'हाल ही मैं ऑडिशन देना शुरू किया. मैं जिन लोगों के साथ काम कर चुकी हूं, उन्होंने मुझे कहा कि मेरा वजन बढ़ गया है. सभी को पता है कि पहले मैं बहुत पतली थी. अब जब वो मुझे देखते थे, तो सबसे पहले ही कहते हैं, ओह, तुम्हारा वजन बढ़ गया है.'
हालांकि, लोगों के कमेंट्स से चारू का आत्मविश्वास नहीं टूटा. वो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ काम की तलाश में घर के बाहर निकलीं. चारू कहती हैं, ' जब मुझे मेरे वजन के लिये बोला गया, तो एहसास हुआ कि मेरी बॉडी बदल रही है. मैंने वर्कआउट करना शुरू किया. अब मुझे तारीफ मिलती है.' लोग कहते हैं ' आपकी बेटी एक साल की और वापस शेप में आ रही हैं. सुनकर अच्छा लगता है. इससे मुझे कॉन्फिडेंस मिलता है.'
बदल रही है इंडस्ट्री
चारू असोपा का कहना है कि अब इंडस्ट्री में चीजें बदल रही हैं. एक्ट्रेसेज को इस मानसिकता के साथ कास्ट नहीं किया जा रहा कि वो शादीशुदा हैं. या फिर बच्चे हैं, तो वो सिर्फ मां की भूमिका निभा सकती हैं. चारू कहती हैं, ' बहुत सी एक्ट्रेसेज हैं जो शादीशुदा हैं और मां बन चुकी हैं, फिर भी वो इंडस्ट्री में काम कर रही हैं.' एक्ट्रेस ने करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा और दीपिका पादुकोण का उदाहरण भी दिया. वो कहती हैं कि ' ये सभी एक्ट्रेस फिट और खूबसूरत हैं. इनकी मेहनत भी साफ नजर आती है.'
चारू नये शो में वो एक ऐसा किरदार निभाने जा रही हैं, जो उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया.