scorecardresearch
 

Bigg Boss को हुआ कोरोना! अब कैसे चलेगा शो? पूरी टीम का हुआ टेस्ट, रिपोर्ट का इंतजार

किसी का भी इस वायरस के चपेट से बच पाना मुश्किल लग रहा है. अब बिग बॉस को ही ले लीजिए. जो कभी दिखते नहीं किसी को. मगर कोरोना ने तो उन्हें भी ढूंढ़ लिया है. जी हां. बिग बॉस की आवाज यानी अतुल कपूर को कोरोना हो गया है.

Advertisement
X
बिग बॉस 15
बिग बॉस 15
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
  • देश में तेजी से फैल रहा है कोरोना

देश में कोरोना के बढ़ते केसेज चिंता का विषय बन गए हैं. कई सारे लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. भारत में आने वाले एक महीने में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 10 लाख के करीब मामले रोजाना आ सकते हैं. इसकी शुरुआत हो चुकी है. रोज अब भारत में एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. किसी का भी इस वायरस के चपेट से बच पाना मुश्किल लग रहा है. अब बिग बॉस को ही ले लीजिए. जो कभी दिखते नहीं किसी को. मगर कोरोना ने तो उन्हें भी ढूंढ़ लिया है. जी हां. बिग बॉस की आवाज यानी अतुल कपूर को कोरोना हो गया है.

बिग बॉस की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

बिग बॉस की खबरों से फैंस को अपडेट करने वाले इंस्टाग्राम पेज द खबरी ने इस बात की जानकारी साझा की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि- बिग बॉस की आवाज को कोरोना हो गया है. अतुल कपूर कोरोना संक्रमित हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वे जल्दी ठीक हो जाएंगे और तेजी से रिकवर करेंगे. उनके साथ और भी जितने लोग सेट पर थे उन्होंने खुद को क्वारनटीन कर लिया है और रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं. 

बिग बॉस कोरोना पॉजिटिव
बिग बॉस कोरोना पॉजिटिव

बिग बॉस 15 की बात करें तो शो में कुछ अपडेट्स किए गए हैं. शो को 2 हफ्तों के लिए और बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा मौजूदा समय में शो में उमर रियाज के एविक्शन को लेकर बवाल देखने को मिल रहा है. कई सारे फैंस ऐसे हैं जो उमर रियाज के एविक्शन से खुश नहीं हैं. सोशल मीडिया पर उमर रियाज का नाम ट्रेंड कर रहा है. लोग उन्हें शो में वापस बुलाने की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

BB15: फिर आपस में भिड़े Karan Kundrra-Tejaswi Prakash, क्या होगा इस रिश्ते का अंजाम?

उमर रियाज हुए शो से बाहर

सभी जानते हैं कि उमर रियाज बिग बॉस 13 के रनरअप आसिम रियाज के भाई हैं. वे पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने बिग बॉस 15 में पार्टिसिपेट किया और फैंस के दिल में जगह बनाई. मगर सीजन के अंत से कुछ समय पहले ही वे एविक्ट हो गए. फैंस को ये बात हजम नहीं हो रही है और उन्हें ऐसा लग रहा है कि उमर रियाज की शो में फिर से वापसी होगी. 

 

Advertisement
Advertisement