बिग बॉस 15: जैसे-जैसे शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है. घर में बनते रिश्ते बिखरते नजर आ रहे हैं. शो देख कर ऐसा लग रहा है कि फिनाले तक शो में शादी और तलाक सब हो जायेगा. कम से कम करण कुंद्रा और तेजस्वी के प्रकाश के रिश्ते को लेकर, तो ये कहा ही जा सकता है. उमर रियाज के जाने के बाद करण कुंद्रा घर में काफी अकेले पड़ चुके हैं. इधर तेजस्वी भी उनके खिलाफ खेलती दिखाई दे रही हैं. ऐसे में दोनों के रिश्ते का अंजाम क्या होगा. कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.
करण कुंद्रा-तेजस्वी के रिश्ते में दरार
इस वीकेंड का वार पर सलमान खान ने करण कुंद्रा को उनके बर्ताव के लिये जमकर फटकार लगाई गई थी. करण कुंद्रा जिस तरह तेजस्वी से पेश आते हैं. वो चीज शो के मेकर्स को बिल्कुल रास नहीं आ रही है. इसलिये सलमान खान ने करण और तेजस्वी के रिश्ते पर बात करते हुए, करण को खूब-खोटी सुनाई. पर लगता है कि सलमान की बातों का दोनों पर कोई असर नहीं हुआ.
Public Winner Umar Riaz: फैंस ने Bigg Boss को दिया करारा जवाब, बताया कौन है असली विनर
कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में करण और तेजस्वी लड़ते दिख रहे हैं. वीडियो में तेजस्वी करण के गेम को डर्टी बता रही हैं. वहीं करण भी तेजस्वी की बातों को उनके दिमाग की गंद कह रहे हैं. यही नहीं, तेजस्वी की बातें सुनने के बाद करण ने ये तक कह डाला कि इससे पहले वो जिंदगी में इतना टॉर्चर कभी नहीं हुए.
क्या होगा इस रिश्ते का अंजाम?
करण और तेजस्वी का रिश्ता शुरू हुए अभी कुछ ही वक्त हुआ है. किसी भी रिश्ते के शुरूआती दिन जहां हंसी-खुशी गुजरते हैं. वहीं इनके रिश्ते में दंगल देखने को मिल रहा है. तेजस्वी से लड़ाई के बाद करण इतने अकेले हो गये हैं कि उन्होंने ये तक कह डाला कि फैमिली के सिवा किसी का कोई नहीं होता. जिस तरह से शो में दोनों की लड़ाईयां होती हैं. उसे देख कर यही लगता है कि फिनाले तक पहुंचते-पहुंचते दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर आ सकता है.
आपको क्या लगता है तेजरन का रिश्ता मुश्किलों की कसौटी पर खरा उतरेगा या नहीं?