टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' की शुरुआत हो चुकी है. इसमें रिद्धिमा पंडित बतौर कंटेस्टेंट बनकर आई हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि वह एक्स-बिग बॉस कंटेस्टेंट कुशाल टंडन को डेट कर रही थीं, लेकिन अब वह सिंगल हैं वह भी कैपिटल लेटर 'एस' के साथ. एक्ट्रेस का यह भी कहना है कि लड़के उनसे डरते हैं. दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं बैठ रही थीं, जिसके चलते उन्होंने अपने रास्ते अलग करने का फैसला लिया.
कुशाल संग रिलेशनशिप पर बोलीं रिद्धिमा
हाल ही में एक इंटरव्यू में रिद्धिमा पंडित ने बताया कि किस तरह लोग उन्हें 'टेक इट फॉर ग्रांटेड' लेने लगे थे, लेकिन वह एक मजबूत महिला हैं. एक्ट्रेस का कहना था कि एक मजबूत महिला को एक मजबूत पुरुष ही संभाल सकता है. आरजे सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में रिद्धिमा ने कहा कि कुशाल टंडन के बारे में अगर मैं बात करती हूं तो उनके लिए मेरे दिमाग में केवल एक ही वर्ड आता है, वह है अच्छा दोस्त. सिद्धार्थ ने जब एक्ट्रेस से पूछा कि क्या वह कुशाल संग रिलेशनशिप में थीं तो उन्होंने कहा कि मैं आपको बता दूं कि मेरा हर किसी के साथ एक अच्छी बॉन्डिंग और रिलेशन बैठता है. मैं जिसके भी सात काम करती हूं, दोस्ती बनती है. वह उन्हीं में से एक व्यक्ति थे. हम दोनों साथ थे, लेकिन हम दोनों ही मैच्योर पर्सन हैं. हमने अपनी चीजें सुलझा ली हैं. वह अब मेरे एक अच्छे दोस्त हैं.
रिद्धिमा ने कहा कि कुशाल को कहीं से पता चला कि मैं बिग बॉस करने जा रही हूं तो उन्होंने मुझे बधाई दी. तो हम दोनों ही एक अच्छा दोस्ती का रिलेशनशिप शेयर करते हैं. हालांकि, कुशाल और रिद्धिमा दोनों ने ही रिलेशनशिप की बात पर न तो कोई बयान दिया और न ही कबूल किया. साल 2019 में दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था, जिसके बाद बातें बनने लगी थीं.
बिग बॉस में एंट्री को लेकर क्या शमिता शेट्टी ने करण जौहर से कहा झूठ?
इस पर रिद्धिमा ने एक लीडिंग डेली से बातचीत करते हुए कहा था कि मेरे अंदर कुशाल के प्रति काफी इज्जत है. वह मेरे अच्छे दोस्त हैं. मैं भविष्य के लिए उन्हें बधाई देती हूं. मैं इस समय केवल अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हूं और चाहती हूं कि मेरे बारे में उल्टी-सीधी बातें न लिखी जाएं. कैसे एक रिलेसनशिप मेरी आयडेंटिटी बन सकता है? मैं आज जहां हूं, वहां मैं बहुत मेहनत से पहुंची हूं. मैं दूसरों के साथ पब्लिसिटी पाना पसंद नहीं करती हूं.