रविवार को बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड प्रीमियर हुआ. करण जौहर शो को होस्ट कर रहे हैं. शो में फीमेल कंटेस्टेंस्ट में सबसे पहली एंट्री शमिता शेट्टी की हुई. इन दिनों शमिता की फैमिली मुश्किल वक्त से गुजर रही है. उनके जीजा और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा जेल में हैं. इस मुश्किल भरे दौर में परिवार को छोड़ शमिता की बिग बॉस में एंट्री ने सभी को सरप्राइज किया. शो में एंट्री को लेकर शमिता ने कारण भी बताया. लेकिन अब खबरें हैं कि शमिता ने एंट्री के कारण को लेकर झूठ बोला है.
स्पॉटबॉय ने सोर्स के हवाले से लिखा कि शमिता ने शो में एंट्री को लेकर झूठ कहा. उन्हें लास्ट मिनट पर शो के लिए अप्रोच किया गया था. शमिता को शो कंटेस्टेंट्स के तौर पर हिस्सा लेने के लिए ऑफर नहीं हुआ था. शो के ऑन-एयर होने से चार दिन पहले एक्ट्रेस को घर में एंट्री करने के लिए कॉन्टैक्ट किया गया था. उन्होंने शो में आने से एक दिन पहले इसके लिए हां कहा था.
जब संजय लीला भंसाली ने गुस्से में फेंक दिया था आदित्य नारायण का फोन, ये थी वजह
रणवीर-अर्जुन का 'BROMANCE', सोशल मीडिया पर वायरल एक्टर्स की फोटोज
शो में शमिता ने क्या कहा ?
बिग बॉस में शमिता ने कहा-'शमिता ने कहा कि 10 साल बाद में शो में आई हूं, शुक्रगुजार हूं. तब से अब तक मैं काफी बदल गई हूं. समय भी काफी बदल गया है. वक्त अच्छा हो बुरा हो, जब हम सांस लेना नहीं छोड़ते तो हम काम क्यों छोड़े. सच कहूं तो बिग बॉस का ऑफर मुझे बहुत समय पहले आया था. और मैंने कमिटमेंट कर दी थी उस वक्त. फिर इतना कुछ हो गया और मैंने सोचा कि शायद इस वक्त बिग बॉस के घर के अंदर जाना सही नहीं होगा. पर कमिटमेंट कर दी थी मैंने और एक बार जो मैं कमिटमेंट करती हूं तो मैं खुद की भी नहीं सुनती.'
अब शमिता ने एंट्री को लेकर झूठ कहा है या सच, ये तो वो ही बेहतर बता सकती हैं.
बता दें कि शमिता, ने ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें से करियर शुरू किया था. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्में की हैं. उन्होंने इससे पहले बिग बॉस 3 में हिस्सा लिया था. पिछली बार उन्हें जी5 की बेव सीरीज ब्लैक विडोज में देखा गया था. इसके अलावा वो खतरों के खिलाड़ी 9 में भी नजर आईं.