बिग बॉस ओटीटी के धमाकेदार प्रीमियर के बाद शो का आगाज भी कुछ ऐसे ही अंदाज में हो गया है. शो के कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल और दिव्या अग्रवाल ने आते ही घर में हंगामा खड़ा कर दिया है. दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई की शुरुआत किचन से हो गई है. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें दोनों एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं.
किचन से शुरू हुई प्रतीक-दिव्या की लड़ाई
दोनों की लड़ाई किचन से शुरू हुई. प्रोमो में देखा जा सकता है प्रतीक कहते हैं- जब तक ड्यूटीज असाइन नहीं होती तब तक मैं इस घर में किसी के लिए काम नहीं करता ना ही किसी का एहसान लेता हूं. दूसरी तरफ दिव्या शमिता से कहती हैं- प्रतीक खाना बना रहा है उससे मुझे कोई परेशानी नहीं है पर वो एक्स्ट्रा राशन लेकर अपना खाना अलग से बनाएगा तो ये सभी के लिए महंगा पड़ सकता है.
एक्स गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया पर बोले प्रतीक- 'उसका हाथ पकड़ मंडप तक ले जाउंगा'
आगे दिव्या किचन में प्रतीक से कहती हैं- बीच में क्यों खड़ा है. रोटियां भी बना दे फिर, गैस पकड़कर क्यों बैठा है. प्रतीक भी भड़ककर जवाब देते हैं- आपका बिग बॉस है क्या, कोई गैस घर से लेकर नहीं आया है, किसी का अपना नहीं है बिग बॉस. बेमतलब में पीठ पीछे बोलते रहना है. दोनों की बहस आगे बढ़ती है और प्रतीक दिव्या को पागल कहते दिखाई देते हैं. दिव्या भी प्रतीक से झगड़ने लगती हैं.
BB OTT: शो में बाथरोब फ्लॉन्ट कर तहलका मचाएंगे जीशान खान, लेकर गए हैं इतने बाथरोब
प्रीमियर में प्रतीक ने किया ड्रामा
दोनों का यह ड्रामा कितनी देर चलता है और इसका अंजाम क्या होने वाला है, यह जल्द ही पता चलेगा. मालूम हो बिग बॉस ओटीटी के प्रीमियर में भी प्रतीक और दिव्या के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई थी. प्रतीक ने पिछली बातों को करण जौहर के सामने रख दिया था, जिसपर दिव्या भी भड़क गईं थीं. प्रीतक ने आते ही घर के कुछ अन्य सदस्यों से भी पंगा ले लिया है.