scorecardresearch
 

Bigg Boss OTT: पलक ने Ex बॉयफ्रेंड अविनाश को कहा चुगली मासी, बोलीं- उसे ब्लॉक किया हुआ है

Bigg Boss OTT: पलक पुरसवानी की बिग बॉस में एंट्री ही एक पनिशमेंट के साथ हुई थी. शो के कुछ रुल्स तोड़ने की वजह से पलक दो दिन के बाद हाउस में आई थीं. हालांकि एक हफ्ते भी ठीक से उन्होंने नहीं गुजारे थे कि अचानक से उनका एविक्शन हो गया.

Advertisement
X
पलक पुरसवानी
पलक पुरसवानी

पलक पुरसवानी ने बिग बॉस ओटीटी के हाउस में एंट्री पूरी तैयारी से की थी. हालांकि एक हफ्ते के अंदर ही पलक को शो से एविक्ट कर दिया गया है. पलक हमसे अपनी जर्नी पर दिल खोलकर बातचीत करती हैं. 

आपने तो पूरे सीजनभर का सूटकेस तैयार किया था. इतनी जल्दी वापसी की उम्मीद थी?
-मैंने बिलकुल भी ये उम्मीद नहीं की थी. उल्टा मैं तो पूरे सीजन की तैयारी कर गई थी. सबने मेरा सूटकेस देखा भी था. मेरा गेम इतना भी वीक नहीं था कि मुझे चार दिन में घर वापसी का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि मैं मानती हूं कि ये तीन-चार दिन में ही एलीमिनेशन का होना सही नहीं. इतने कम समय में कैसे कोई जान सकता है. ये गेम को समझने और उसमें जमने में ही इतने दिन गुजर जाते हैं. ऑलरेडी मेरी एंट्री इतने दिनों बाद हुई थी. अगर मैं थोड़े दिन और टिक जाती, तो जर्नी आगे जा सकती थी. मैं जब अपना पिटारा खोलने ही वाली थी, बस उसी बीच मुझे वापस भेज दिया गया. 

Advertisement

आपने कई बार कहा है कि बिग बॉस आपके लिए एक सपने की तरह था?
-हां, मैं बहुत शॉक्ड हो गई थी. एलिमिनेशन के बाद मैं दो दिन तक इसी सदमें में थी. किसी से बात नहीं की, किसी ने नहीं मिली. मैं बस इसी सोच में थी कि आखिर मेरे साथ ऐसा क्या हुआ है. इस बीच अपने फैंस के ट्वीट्स और मैसेज देखकर राहत मिली, वो लगातार लिखे जा रहे हैं कि पलक को वापस लाओ. बुरा तो इसी बात का लगा न कि मैं तो एक्टिव कंटेस्टेंट में थी. वहां स्टैंड ले रही थी, लड़ रही थी. मैं अंडरडॉग तो बिलकुल भी नहीं खेल रही थी. फिर मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ..

आपको अपने से कम डिजर्विंग कौन लगता है?
-मुझे जिया ही लगती है. वो बहुत ही कम एक्टिव है. बेबिका बहुत ही ज्यादा निगेटिव हो चुकी हैं, फलक अभी तक अंडरडॉग प्ले कर रही है, साइरस सर पता नहीं लगता किसी वेकेशन में आए हुए हैं. ये सभी मुझसे कम डिर्जव करते थे. इनमें से किसी को आउट किया जाना चाहिए था.  

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by J P Palak (@palak.purswani)

 

जब शो के रील्स देखे होंगे, तो खुद की कुछ गलती का एहसास हुआ?
-हां, मैंने देखा कि मैंने सबसे पहले वो जो रूल्स ब्रेक किया था. वो मेरी भूल थी. हालांकि मैंने सबसे माफी भी मांगी और उसके एवज में दो दिनों की सजा भी भुगत चुकी थी. उसके बावजूद मुझे चार दिन में निकाल दिया, जो गलत था. मेरे साथ नाइंसाफी हुई थी. ऑलरेडी पुनीत आउट हो चुका था, तो तुरंत एलिमिनेशन की जरूरत नहीं थी, फिर भी उन्होंने मुझे निकाल दिया. 

Advertisement

वापसी की गुंजाइश बनती है, तो दोबारा जाना चाहेंगी?
-बिलकुल मौका मिलता है, तो जाना चाहूंगी. मैंने अभी ऐपिसोड्स देखे हैं, अविनाश और जिया ने मेरे लिए काफी बकवासें की हैं. मैं उन चीजों से बिलकुल अंजान थी. अगर वो पता चलती, तो शायद मेरी गेम ही कुछ अलग होती. मैं उन्हें मुंहतोड़ जवाब देती. 

अविनाश और जिया से क्या दिक्कतें हैं?
-मैं शो के दौरान अविनाश और जिया को लेकर थोड़ा पिघल रही थी. इनफैक्ट जिया से अच्छी बॉन्डिंग दोबारा बन गई थी. फिर क्लिप्स देखा, तो उसने मेरे बारे में क्या कुछ नहीं कहा है. अविनाश ने जिया से जब कहा कि मैं आउट ऑफ लव हो चुका था, तो मैं कुछ भी करूं, वो मेरी लाइफ है, एक कितना गलत स्टेटमेंट है. यहां अविनाश का झूठ निकलकर सामने आ रहा है. मेरा नाम लेकर ही वो पूरी गेम खेल रहा है. पूरा फेक कर रहा है. उससे सच में कोई लेना-देना ही नहीं है. मैंने उसके ऐपिसोड्स देखे, वो सिर्फ पंचायती मौसी होती है न, वो ही करता दिख रहा है. वो और जिया चुगलियां और चलाकियां बैठकर किए जा रहे हैं. शुक्र है कि इन दोनों को ब्लॉक कर रखा है. 

आपकी जिंदगी के दो सबसे करीब लोगों का असल रंग देखना, इसे ब्लेसिंग मानती हैं?
-हां, बिलकुल बिग बॉस ने मेरी आंखें खोल दी हैं. मैंने जिया और अपनी दोस्ती को एक मौका देने की कोशिश की थी, लेकिन बाहर आकर जो देख रही हूं, वो मेरे लिए दिल तोड़ने वाला है. शायद उसकी दोस्ती भी अब मुझे मतलबी लगने लगी है, वो मुझसे इसलिए बात कर रही थी क्योंकि मेरे साथ वो ज्यादा कंफर्टेबल थी. मैं अगर वापसी करती हूं, तो उन्हें करारा जवाब देना चाहूंगी. उन दोनों को असल जिंदगी में कोई जगह नहीं देना चाहती हूं. मुझे जिया ने ज्यादा हर्ट किया है. उसने मेरा अविनाश के ब्रेकअप वाला फेज देखा है, फिर भी गलत चीज का कैसे सहारा दिया. वो जानती थी कि अविनाश ने मुझे चीट किया था. फिर भी उसके साथ रही. वो गलत था. 

Advertisement

आपको क्या लगता है कि बिग बॉस ओटीटी कौन जीत सकता है?
-अभिषेक, वो काफी रियल बंदा है. वो सोलो गेम खेलने का जज्बा रखता है. 

 

 

 

Advertisement
Advertisement