scorecardresearch
 

Bigg Boss OTT Finale: कब, कहां और कैसे देख सकेंगे ग्रैंड फिनाले एपिसोड? विनर को मिलेंगे इतने पैसे!

सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस ओटीटी के फिनाले में 5 कंटेस्टेंट्स अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. इनमें शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल शामिल हैं. ट्रॉफी जीतकर शो का विनर तो कोई एक ही बनेगा. हालांकि, रिपोर्ट्स हैं कि बीबी ओटीटी के सिर्फ 2 ही कंटेस्टेंट्स सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में एंट्री करेंगे. 

Advertisement
X
शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल
शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीबी ओटीटी का 18 सितंबर को फिनाले है
  • शाम 7 बजे शुरू होगा फिनाले एपिसोड
  • 5 कंटेस्टेंट्स पहुंचे फिनाले में

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाका मचाने के बाद बिग बॉस ओटीटी अब खत्म होने जा रहा है. 18 सितंबर को बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले है. इस दिन शो को अपना पहला बीबी ओटीटी विनर मिल जाएगा. फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को जीताने के लिए जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. आइए बताते हैं कि बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले आप कब, कहां और किस समय देख सकेंगे. 

फिनाले में पहुंचे ये टॉप 5 कंटेस्टेंट्स
सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस ओटीटी के फिनाले में 5 कंटेस्टेंट्स अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. इनमें शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल का नाम शामिल हैं. ट्रॉफी जीतकर शो का विनर तो कोई एक ही बनेगा. हालांकि, रिपोर्ट्स हैं कि बीबी ओटीटी के सिर्फ 2 ही कंटेस्टेंट्स सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में एंट्री करेंगे. 

कब और कहां कैसे देख सकेंगे लाइव?
करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले 18 सितंबर को वूट पर ऑनलाइन ही स्ट्रीम किया जाएगा. फिनाले एपिसोड की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी. 

BB OTT: 'जोरू का गुलाम' बोलने पर राकेश की Ex वाइफ रिद्धि डोगरा की कश्मीरा को फटकार, कहा- लूज कमेंट ना करें

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

सुपरमार्केट में ग्रॉसरी शॉपिंग पर निकलीं Katrina Kaif, Video में देखें एक्ट्रेस ने क्या खरीदा?

कितनी होगी प्राइज मनी?
शो के मेकर्स ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि बीबी ओटीटी के विनर को प्राइज मनी में कितना अमाउंट दिया जाएगा. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो विनर को शानदार ट्रॉफी के साथ 55 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा शो के विनर को बिग बॉस 15 में शामिल होने का मौका भी मिलेगा. 

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शो ने मचाया धमाल
बिग बॉस ओटीटी अपने पहले दिन से ही चर्चा में बना हुआ है. शो में कंटेस्टेंट्स की हाईवोल्टेज लड़ाइयां हो या फिर शमिता और राकेश का रोमांस, बीबी ओटीटी के कंटेस्टेंट्स ने फैंस को जमकर एंटरटेन किया है. फिनाले में यूं तो 5 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं, अब देखना होगा कि पहले बिग बॉस ओटीटी के विनर का खिताब कौन अपने नाम करता है. 
 

 

Advertisement
Advertisement