scorecardresearch
 

Bigg Boss OTT: क्या शमिता शेट्टी संग कनेक्शन के चलते फाइनल में पहुंचे राकेश? शो में नहीं दिखी दमदार पर्सनालिटी

बिग बॉस ओटीटी में राकेश की जर्नी की बात करें तो पहले दिन से ही उन्हें शमिता शेट्टी के कनेक्शन के रूप में ही देखा गया है. शमिता शेट्टी संग लव कनेक्शन के चलते ही राकेश को लाइमलाइट मिली है. शो में राकेश का खुद का कोई गेम प्लान नहीं दिखा है और ना ही राकेश घर के मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए दिखाई दिए.

Advertisement
X
राकेश बापट और शमिता शेट्टी
राकेश बापट और शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राकेश टॉप 6 में पहुंच गए हैं
  • शमिता संग राकेश के कनेक्शन की है चर्चा
  • 18 सितंबर को शो का ग्रैंड फिनाले

बिग बॉस ओटीटी अपने अंतिम सफर पर पहुंच चुका है. 18 सितंबर को पहले बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले है. फिनाले में 6 कंटेस्टेंट्स ने अपनी जगह बनाई है. इनमें से एक नाम राकेश बापट का भी है. राकेश फिनाले में तो पहुंच गए हैं, लेकिन घर में उनके साथ रहने वाले कंटेस्टेंट्स ही उनके फिनाले में पहुंचने पर सवाल उठा रहे हैं. कई फैन्स का भी ऐसा मानना है कि शमिता शेट्टी संग कनेक्शन के चलते राकेश गेम में इतनी आगे तक पहुंच पाए हैं. 

क्या फिनाले में पहुंचने के लिए राकेश डिजर्विंग कंटेस्टेंट नहीं हैं?
बिग बॉस ओटीटी में राकेश की जर्नी की बात करें तो पहले दिन से ही उन्हें शमिता शेट्टी के कनेक्शन के रूप में ही देखा गया है. शमिता शेट्टी संग लव कनेक्शन के चलते ही राकेश को लाइमलाइट मिली है. शो में राकेश का खुद का कोई गेम प्लान नहीं दिखा है और ना ही राकेश घर के मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए दिखाई दिए. इस बात को लेकर संडे का वार एपिसोड में भी करण जौहर ने राकेश को कई बार सुनाया और उन्हें बताया कि घर में उनका कोई स्टैंड नहीं है. शो में शुरुआत से ही राकेश का गेम काफी कमजोर दिखा है. खास बात ये है कि राकेश का खुद को लेकर भी ऐसा ही मानना है कि वो बिग बॉस जैसे शो के लिए सही दावेदार नहीं है, क्योंकि उन्हें लड़ाई झगड़ा करना या अपनी राय चिल्लाकर रखना नहीं आता है. 

Advertisement

Bigg Boss OTT: फिनाले में पहुंचे ये 6 कंटेस्टेंट्स, कौन बन सकता है शो का विनर?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raqesh Bapat (@raqeshbapat)

BB OTT: करण जौहर ने दिखाया शमिता शेट्टी को 'आईना', एक्ट्रेस बोलीं- राकेश ने तोड़ा मेरा दिल

राकेश को लकी क्यों मानते हैं कंटेस्टेंट्स?
राकेश के साथ बिग बॉस ओटीटी के घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स राकेश को लकी मानते हैं. कंटेस्टेंट्स को लगता है कि राकेश बिना कुछ किए ही फिनाले में पहुंच गए हैं. शो में नेहा भसीन और निशांत भट्ट कई बार इस बात का मजाक उड़ाते हुए देखे गए हैं कि राकेश अपनी किस्मत और लक की वजह से आसानी से टॉप 6 में पहुंच गए हैं. नेहा और निशांत को लगता है कि राकेश का गेम में बिल्कुल भी योगदान नहीं है, सिर्फ अच्छी किस्मत की वजह से वो फाइनल में पहुंचे हैं. 

राकेश के गेम में टिके रहने की वजह शमिता शेट्टी?
पिछले हफ्ते संडे का वार एपिसोड में करण जौहर ने कंटेस्टेंट्स को ऑडियंस के वीडियो रिकॉर्डेड मैसेज दिखाए थे. इस दौरान एक बुजुर्ग फैन ने राकेश से सवाल किया था कि क्या उन्हें नहीं लगता कि वो गेम में सिर्फ शमिता शेट्टी की वजह से इतने आगे तक पहुंच पाए हैं? हालांकि, इस सवाल पर राकेश ने कहा था कि वो शमिता की वजह से नहीं बल्कि अपने दम पर आगे तक आए हैं. लेकिन शो में राकेश की जर्नी देखें तो शमिता शेट्टी के कनेक्शन और एक्ट्रेस संग लव कनेक्शन के अलावा उनका खुद का कोई गेम प्लान नहीं दिखा है. यह कहना गलत नहीं होगा कि राकेश टॉप 6 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में सबसे कमजोर खिलाड़ी हैं.  

Advertisement
Advertisement