व्यूअर्स का पसंदीदा कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' इस साल फिर से नए सीजन के साथ वापसी को लेकर पूरी तरह तैयार है. 8 अगस्त से यह शो वूट सिलेक्ट ऐप पर प्रसारित होना शुरू होगा, जिसे फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट करते नजर आएंगे. इस साल भी शो में काफी कुछ नया होने वाला है. कंटेस्टेंट्स टास्क में एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे. कई ट्विस्ट्स शो में दिखाई देंगे. टीवी पर यह शो छह हफ्तों बाद टेलिकास्ट होगा. करण के बाद सलमान इस शो में होस्ट की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. शो का कॉन्सेप्ट इस साल पूरी तरह मेकर्स बदल रहे हैं, जिसे देककर फैन्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर सभी कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट्स के बारे में जानकारी बटोरने की कोशिश में हैं. अभी तक नेहा भसीन, अक्षरा सिंह, राकेश बापत, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ और बाथरोब ब्वॉय जीशान खान कन्फर्म हुए हैं. धीरे-धीरे मेकर्स वीडियो के जरिए कंटेस्टेंट्स को कन्फर्म कर रहे हैं. आइए जानते हैं अब तक के कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट्स के बारे में...
जीशान खान
टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' से सुर्खियां बटोरने वाले जीशान कान कुछ समय पहले बाथरोब के चलते चर्चा में आए थे. दरअसल, वह बाथरोब पहन एयरपोर्ट पर दिखाई दिए थे. फ्लाइट पकड़ने में देरी के चलते उन्होंने ऐसा किया था. एक्टर का कहना था कि उन्होंने ऐसा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आने के लिए किया. जीशान को बाथरोब में देख गोवा एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उन्हें रोक लिया था. जीशान का यह वीडियो इतना वायरल हुआ था कि बाद में 'बिग बॉस ओटीटी' का हिस्सा बनने के लिए मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया था, जिसके लिए एक्टर ने हामी भी भर दी थी. साल 2015 में जीशान ने 'कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां' से डेब्यू किया था. इसके बाद यह 'परवरिश' के दूसरे सीजन में भी नजर आए थे. आखिरी बार इन्हें 'कुमकुम भाग्य' में आर्यन खन्ना की भूमिका निभाते देखा गया था.
नेहा भसीन
कई हिट गाने देने वाली सिंगर नेहा भसीन भी करण जौहर के शो 'बिग बॉस ओटीटी' की एक कन्फर्म सदस्य हैं. इनके गाने 'गज घुमेया', 'स्वैग से स्वागत' और 'धुनकी' काफी पॉपुलर हुए हैं. नेहा भसीन इस शो के जरिए फैन्स को अपनी असली पर्सनैलिटी दिखाएंगी. व्यूअर्स इन्हें शो में देख काफी खुश होंगे.
बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर ने खरीदी कीमती ऑडी कार, 1.58 करोड़ है कीमत
अक्षरा सिंह
भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा अक्षरा सिंह दर्शकों को अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. यह बाकी के कंटेस्टेंट्स की तरह बीबी हाउस में लॉक होंगी. वूट सिलेक्ट द्वारा शेयर किए प्रोमो की मानें तो अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में जो व्यक्ति बुरी चीजें बोलता है, उसे मुंहतोड़ जवाब देती नजर आएंगी.
रिद्धिमा पंडित
टीवी टे पॉपुलर सीरियल 'बहू हमारी रजनीकांत' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित आज इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. एक्टिंग से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने वाली रिद्धिमा राघव जुयाल संग 'डांस प्लस' होस्ट करती भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा यह रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी' का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
24 घंटे स्ट्रीमिंग से बोल्ड फॉर्मेट तक, क्या होगा बिग बॉस OTT में खास?
राकेश बापत
टीवी इंडस्ट्री का एक और जाना-माना नाम राकेश बापत 'बिग बॉस ओटीटी' में बाकी के कंटेस्टेंट्स संग कम्पीट करते दिखाई देंगे. इन्होंने अपनी जर्नी की शुरुआत फिल्म 'तुम बिन' और 'दिल विल प्यार व्यार' से की थी. बाद में यह टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा बने. यह 'सात फेरे', 'होंगे जुदा न हम', 'कुबूल है' और 'तू आशिकी' में नजर आ चुके हैं. साल 2019 में एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा से सात साल की शादी के बाद अलग होने के फैसले के चलते भी यह सुर्खियों में आए थे.
Indian Idol 12: करण जौहर ने दिया सिंगर्स को ऑफर, शो को बताया 'ब्लॉकबस्टर'
करण नाथ
बॉलीवुड फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर करण नाथ भी करण जौहर के शो के कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट हैं. यह 'पागलपन', 'श्श्श्श...' और 'ये दिल आशिकाना' जैसी फिल्म्स में नजर आ चुके हैं. इनका भी प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
उर्फी जावेद
उर्फी कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने टीवी शो ‘बेपनाह’ में बेला का रोल निभाया है. उर्फी, सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं से फैन्स को दीवाना बनाती रहती हैं. उन्हें 1.4 मिलियन लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. सोशल मीडिया पर वूट सिलेक्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उर्फी कन्फर्म सदस्य हैं, यह बात साफ हो रही है.