बिग बॉस 12 का हिस्सा रहीं सोमी खान की जिंदगी में प्यार ने दस्तक दी है. सोमी खान टीवी एक्टर जुबैर के खान को डेट कर रही हैं. सोमी खान ने इंस्टा पर अपने रिश्ते का ऐलान करते हुए अपने बॉयफ्रेंड की पहचान का खुलासा किया.
सोमी ने पब्लिक किया अपना रिलेशनशिप
सोमी खान टीवी एक्टर जुबैर खान को डेट कर रही हैं. जुबैर के साथ सोमी ने इंस्टा पर तस्वीरें शेयर की हैं. सोमी ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- जाने क्यों दिल जानता है, तू है तो आई विल बी ऑलराइट. जुबैर खान. हबीबी हबीबी. सोमी खान के ये पोस्ट करने के बाद से फैंस के उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. कई फैंस सोमी को शादी की मुबारकबाद देने लगे.
लेकिन सच्चाई ये है कि उनकी शादी नहीं हुई है. जुबैर खान के भाई की शादी थी जिसमें सोमी खान भी शामिल हुई थीं. इसी वेडिंग में सोमी ने जुबैर के साथ क्लिक की गई तस्वीरों को शेयर किया है. जुबैर और सोमी इन फोटोज में मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लगी.
TRP में नंबर 1 शो Anupamaa की हीरोइन होती Urfi Javed, मगर EX बॉयफ्रेंड ने फंसा दिया पेच
जुबैर व्हाइट टक्सीडो में हैंडसम दिखे. तो सोमी ने सिल्वर और गोल्डन कलर का लहंगा पहना. सोमी की खूबसूरती की इन तस्वीरों में जितनी तारीफ की जाए कम है. सोमी खान को बिग बॉस 13 में देखा गया था. वो सीजन 12 की सेमी फाइनलिस्ट थीं. वहीं जुबैर मॉडल और टीवी एक्टर हैं. जुबैर फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. वे मनमोहिनी, नागिन 3, साडा हक, कसम तेरे प्यार की जैसे शोज में दिखे.