scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: सलमान खान के साथ काम करना चाहती हैं नीना गुप्ता, बोलीं- रोल दे दो

वीकेंड का वार पर रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता ने सलमान खान के साथ ढेर सारी मस्ती की. तीनों ही स्टार्स ने स्टेज पर पुष्पा फिल्म के सामी सामी गाने पर डांस भी किया. गुडबाय एक्ट्रेसेज की मौजूदगी ने शनिवार एपिसोड को काफी मजेदार बना दिया. शो पर गुडबाय एक्ट्रेसेज ने सलमान संग काम की ख्वाहिश जताई.

Advertisement
X
 रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता, सलमान खान
रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता, सलमान खान

बिग बॉस 16 का पहला वीकेंड का वार काफी मजेदार रहा. इस वीकेंड का वार रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता गुडबाय के प्रमोशन के लिये पहुंची थीं. शो पर दोनों ही एक्ट्रेसेज ने जमकर मस्ती की. रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता ने पहली बार सलमान खान के शो पर शिरकत की थी. बातचीत के दौरान एक्ट्रेसेज ने सलमान खान संग काम करने की ख्वाहिश भी जताई. जानिये फिर इन्हें क्या जवाब मिला. 

रश्मिका ने जताई काम करने की इच्छा 
वीकेंड का वार पर रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता ने सलमान खान के साथ ढेर सारी मस्ती की. तीनों ही स्टार्स ने स्टेज पर पुष्पा फिल्म के सामी सामी गाने पर डांस भी किया. गुडबाय एक्ट्रेसेज की मौजूदगी ने शनिवार एपिसोड को काफी मजेदार बना दिया. बातों ही बातों में रश्मिका मंदाना ने सलमान संग फिल्म करने की इच्छा जताई. इसके बाद नीना गुप्ता ने भी कहा कि मुझे अपनी फिल्म में किसी बूढ़ी औरत का रोल दे दो. 

इसके अलावा रश्मिका ने सलमान से उनका फेवरेट डायलॉग लाइफ में तीन चीजें कभी अंडरएस्टिमेट मत करना, आई, मी, और मायसेल्फ को तेलगू में बुलवाया. शो पर आकर नीना गुप्ता ने ये भी कहा कि वो कभी बिग बॉस का हिस्सा नहीं बन सकतीं. अगर वो बिग बॉस हाउस में गई भी, तो शायद पहले ही हफ्ते घर से बाहर हो जाएंगी. 

Advertisement

क्या सलमान पूरी करेंगे एक्ट्रेसेज की ख्वाहिश? 
रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता दोनों ने ही अपनी इच्छा बता दी है. अब देखते हैं कि सलमान उनकी ये मुराद कब पूरी करते हैं. वैसे रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता और सलमान को एक फिल्म में साथ देखना दिलचस्प होगा. इससे पहले भी सलमान ने कई स्टार्स को अपनी फिल्म में काम करने का मौका दिया. वीकेंड का वार पर रश्मिका ने ये भी खुलासा किया कि पुष्पा के बाद वो जहां भी जाती हैं, लोग उनसे सामी-सामी पर डांस करने को कहते हैं. इसकी वजह से उन्हें उनकी बैक टेढ़ी लगने लगी है. 

बिग बॉस में शेखर सुमन की भी एंट्री होने वाली है. शो में वो हर कंटेस्टेंट के चेहरे से नाकाब हटाते दिखेंगे. वैसे बिग बॉस 16 में आपका कोई फेवरेट बना क्या? 

 

Advertisement
Advertisement