बिग बॉस 16 की धमाकेदार शुरुआत और अब्दू रोजिक की क्यूटनेस के चर्चे. जैसे ये शो सिर्फ अब्दू के लिए ही बना है. अब वो हैं ही इतने क्यूट कि कोई भी उनसे दूर नहीं रह पा रहा है. अब घरवालों को ही देख लीजिए ना...अब्दू स्विमिंग करने जा रहे...लेकिन सबकी नजर उनकी प्यारी-प्यारी हरकतों पर ही है. लेकिन स्वीमिंग करने के दौरान अचानक अब्दू डूबने लगे. इस बात से प्रियंका चहर चौधरी तो डर भी गईं.
घरवालों ने किया अब्दू को डेयर
बीते दिन घरवाले उन्हें डराते दिख रहे थे कि तुम स्वीमिंग करने मत जाना, छोटे से हो डूब जाओगे. बस फिर क्या था! अब्दू भले ही छोटे हाइट के हों लेकिन उनके हौंसले बेहद बुलंद हैं. कलर्स चैनल के पोस्ट किए नए प्रोमो में अब्दू मजे से तौलिया उठाए तैरने जाते दिखाई पड़ते हैं. सबके डराने से अब्दू को और भी ज्यादा हिम्मत मिल गई. शॉर्ट्स हाथ में लेकर जाते हुए अब्दू से शालीन भनौत पूछते हैं, तुम स्वीमिंग जा रहे हो. इस पर अब्दू जोश में कहते हैं- हां जा रहा हूं स्वीमिंग के लिए. उनके साथ प्रियंका भी उनका साथ देती हुई चली जाती हैं.
डूबने लगे अब्दू
अब्दू स्वीमिंग पूल में उतर कर सबको तैर कर दिखाते हैं. उनकी हरकतों को देख हर कोई मुस्कुरा कर रह जाता है. स्वीमिंग के दौरान प्रियंका चहर उनके साथ पूल के किनारे से ही खेलती दिखती हैं. प्रियंका उन पर पानी डाल रही हैं और अब्दू मस्ती काट रहे हैं, हंस रहे हैं. इसी दौरान अब्दू डूबने लगते हैं. तैरते हुए अब्दू ऊपर आने की कोशिश करते हैं और एकदम से बैलेंस खो देते हैं. इसके बाद वो एक गोता सा खा जाते हैं. ये देख प्रियंका डर जाती हैं. प्रियंका अब्दू से कहती हैं- तुमने डरा दिया मुझे. अब्दू भी बड़े क्यूट तरीके से कहते हैं- मुझे स्वीमिंग आती है. अब्दू की स्वीमिंग स्किल देखकर आप हैरान रह जाएंगे. कल तक जहां साजिद खान अब्दू को पूल से दूर रहने की सलाह दे रहे थे. वहीं आज उनके कारनामों से पूरा घर इम्प्रेस है.
Abdu ki swimming skills lagi sabko interesting, dekhna na bhooliyein unhe this evening! 🏊
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan@Chingssecret @MyGlamm pic.twitter.com/zMeblZAqZz— Bigg Boss (@BiggBoss) October 4, 2022
अब्दू और प्रियंका का खास रिश्ता
बिग बॉस 16 में सबसे छोटी हाइट के अब्दू ने अपनी प्यारी-प्यारी हरकतों से हर किसी का दिल जीत लिया है. अब्दू को खुद सलमान खान ने शो शुरू होने से पहले ही इन्ट्रोड्यूस किया था. तभी से अब्दू लाइमलाइट लूटने में लगे हैं. मजे कि बात ये कि घर में से किसी को इस बात से कोई एतराज भी नहीं है. कभी कोई उनके साथ गाना गाता दिखाई देता है तो कभी कोई मजेदार बातें करता और खेलता दिखता है. घर में प्रियंका के साथ उनका एक अलग रिश्ता बन गया है.
प्रियंका प्यार से अब्दू को भाईजान कहती हैं, वहीं घर के छोटे नवाब उन्हें प्यार से फ्रेंड कह कर पुकारते हैं. इन दोनों के बॉन्ड से फैंस भी बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर अब्दू और प्रियंका के बॉड की तारीफ कर रहे हैं. वहीं बता रहे हैं कि ये दोनों उनके कितने फेवरेट हैं. एक यूजर ने लिखा- इन दोनों के आपस का बॉन्ड देख मेरा दिल पिघल जाता है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- इन दोनों को जितना देखो उतना कम है.