टीवी का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब हो रहा है. यह शो हर रोज एक नया एंगल और ड्रामा दिखाने में सक्सेसफुल होता नजर आ रहा है. यह वीक नॉमिनेशन्स का है. आपको बता दें कि डॉनल बिष्ट और विधी पांड्या पहले से ही एलिमिनेट हो चुके हैं. अब निशांत भट्ट इस हफ्ते के कप्तान बने हैं. अब निशांत भट्ट को बिग बॉस ने एक टास्क दिया, जिसमें उन्हें 8 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन की प्रक्रिया में असुरक्षित रखना था. इसमें इन्होंने प्रताक सहजपाल को बचाया और अपने कई दोस्तों को नॉमिनेशन्स में डाला.
निशांत ने लिए ये 8 नाम
बता दें कि निशांत भट्ट ने शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, अफसाना खान, उमर रियाज, सिम्बा नागपाल, ईशान सहगल, मायशा अय्यर और विशाल कोटियान का नाम शामिल है. निशांत ने इन सभी का नाम लेते हुए अपनी वजह भी बताई कि आखिर वह उन्हें नॉमिनेशन्स की प्रक्रिया में असुरक्षित क्यों रखना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें निशांत नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स से दुश्मनी लेते नजर आ रहे हैं.
Nominated Contestants This week#Ieshan#Miesha#Simba#Afsana#Umar#Karan#Shamita#Vishal
— The Khabri (@TheRealKhabri) October 18, 2021
All Nominated by Captain #NishantBhatt
मालूम हो कि ऑडियन्स शुरू से ही चाहती थी कि मायशा अय्यर और ईशान सहगल नॉमिनेशन्स में आएं, क्योंकि वह इन दोनों की इक्वेशन को कुछ खास पसंद नहीं कर रही है. दोनों का प्यार का एंगल काफी फेक नजर आ रहा है. इस एंगल से निशांत भट्ट भी कुछ खास खुश नजर नहीं आए. दोनों को नॉमिनेशन्स में डालते हुए निशांत ने यही वजह दी.
Bigg Boss में तेजस्वी-निशांत का एक चादर में दंगल, क्रिएट की कंट्रोवर्सी
शो में विधी पांड्या ने टास्क काफी अच्छी तरह परफॉर्म किया था. वहीं, डॉनल बिष्ट ने भी घर के बाहर अपनी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग बना ली थी. दोनों के बाहर होने से ऑडियन्स काफी निराश नजर आई. दोनों की पर्सनैलिटी को फैन्स काफी पसंद कर रहे थे. शो में अब देखना होगा कि आगे होता क्या है. इस वीक घर से बेघर कौन होता है. क्या इस बार भी फैन्स के हाथ नाराजगी लगेगी, यह तो वक्त ही बताएगा.