बिग बॉस सीजन 15 में शारीरिक हिंसा काफी ज्यादा देखने को मिल रही है. लेकिन फैंस को बता दें ऐसा नहीं है कि घर में कंटेस्टेंट्स अक्सर लड़ते ही रहते हो. वे साथ में ढेर सारी मस्ती मजाक भी करते हैं. शो का नया प्रोमो देखने के बाद आपको भी इस बात पर यकीन होगा.
बिग बॉस हाउस में निशांत-तेजस्वी ने क्रिएट की कंट्रोवर्सी
प्रोमो में तेजस्वी प्रकाश, निशांत भट्ट और विशाल कोटियन मस्ती करते दिख रहे हैं. बिग बॉस हाउस में चादर में दंगल हो रहा है. विशाल कोटियन वीडियो में कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं. तेजस्वी और निशांत साथ में कंट्रोवर्सी क्रिएट करने की कोशिश कर रहे हैं. सभी घरवाले इस मस्ती मजाक को खूब एंजॉय कर रहे हैं. सब हंस हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. निशांत और तेजस्वी चादर के अंदर दंगल कर रहे हैं.
मल्लिका शेरावत बोलीं- लोगों को अब सब कुछ मंजूर है, पहले किसिंग सीन भी नहीं हुआ करता था
प्रोमो में तेजस्वी कह रही हैं मैं और निशांत भी अपनी कंट्रोवर्सी कर रहे हैं. निशांत और तेजस्वी एक कंबल में लेटते हैं. तभी विशाल कोटियन कहते हैं- एक चादर में एक हसीना और एक दीवाना. देखिए निशांत और तेजस्वी एक ही बिस्तर में क्या कर रहे हैं? निशांत कहते हैं कि ये उनकी जिंदगी की पहली कंट्रोवर्सी है जिसे करके उन्हें बहुत मजा आ रहा है. तेजस्वी और निशांत की साथ में अच्छी ट्यूनिंग है. दोनों घरवालों और दर्शकों को खूब एंटरटेन करते हैं. निशांत और तेजस्वी दोनों ही मस्ती मजाक कर घर का माहौल लाइट रखते हैं.
अमिताभ बच्चन ने कृति सेनन संग किया बॉल डांस, KBC 13 के सेट से शेयर की फोटो
बिग बॉस में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
बीबी हाउस में मंगलवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को जोर का झटका लगने वाला है. वो भी एक नहीं तीन झटके. पहला तो सभी घरवाले अब जंगल में रहेंगे. मुख्य घरवालों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. दूसरा है शॉकिंग नॉमिनेशन और तीसरा एविक्शन. सरप्राइज एविक्शन में डोनल बिष्ट और विधि पंड्या के बेघर होने की अटकलें हैं. दोनों के नाम घरवालों ने आपसी सहमति से लिए.