scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: शादी मंडप पर नजर आए ‘TejRan’, वेडिंग फोटो में रश्मि देसाई का अहम रोल!

Bigg Boss 15 में इन दिनों करण कुंद्रा और तेजस्वी की बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीतती नजर आ रही है. करण और तेजस्वी के फैंस ने उन्हें ‘TejRan’का हैशटैग भी दे दिया है. इनकी क्यूट केमिस्ट्री से इंप्रेस फैंस इनकी तस्वीरों के साथ तमाम तरह के एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement
X
करण कुंद्रा-तेजस्वी (Morphed Picture)
करण कुंद्रा-तेजस्वी (Morphed Picture)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण-तेजा की शादी की तस्वीर हो रही वायरल
  • ‘TejRan’ के फैंस को है शादी का बेसब्री से इंतजार

बिग बॉस 15 के हाउस के लवबर्ड्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भले ही शो से बाहर नहीं आए हो, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस ने इनकी शादी करवा दी है. ऐसा लग रहा है कि‘TejRan’के फैंस को इस जोड़ी की शादी का बेसब्री से इंतजार है.

फैंस को है TejRan की शादी का इंतजार 

फैंस के एक्साइटमेंट का ही यह नतीजा है कि वे ‘TejRan’ की तस्वीरों को मॉर्फ्ड कर उनकी शादी तक करवा डाल रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर प्लैटफॉर्म पर करण और तेजस्वी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें यह साफ नजर आ रहा है कि तस्वीर को  मॉर्फ्ड कर बनाया गया है. ‘TejRan’के फैन ने इन तस्वीर को देखकर उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार करने की बात कही है 

 

करीना कपूर को पसंद आया युवराज सिंह का पंजाबी ऐक्सेन्ट, चर्चा में नया वीडियो

रश्मि की है अहम भूमिका 

मजेदार बात यह है कि इन वायरल तस्वीरों में रश्मि देसाई भी अहम भूमिका में हैं. रश्मि‍ ने हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री की है. रश्मि के साथ देबोलीना और राखी सावंत भी बिग बॉस हाउस एंटर कर चुके हैं. दुल्हा-दुल्हन के बीच रश्मि कोई रस्म की अदायगी करतीं नजर आती हैं. 

Advertisement

सलमान ने ली करण की चुटकी 

लेटेस्ट वीकेंड का वार ऐपिसोड के दौरान सलमान खान करण से खासे नाराज नजर आए. सलमान ने करण को डांटते हुए कहा कि वे गेम को सीरियसली नहीं ले रहे हैं. सलमान ने यह भी कहा कि करण हाउस में या तो रोमांस करते नजर आते हैं या फिर आराम से कहीं लेटे हुए होते हैं. सलमान करण से कहते हैं, ऐसा लगता है कि आप हॉलीडे में आए हो. आपको क्या हो गया है? इश्क में निकम्म? साथ ही करण ने यह भी वॉर्निंग दी है कि अगर आप कैमरे के सामने नजर आना चाहते हो, तो आपको अपने लिए नजर आना चाहिए. 

KBC में इस 9 साल के बच्चे ने की अमिताभ की बोलती बंद, फिर बोला- आप चुप हुए तो शो कैसे चलेगा?

जय भानुशाली और विशाल हुए एलिमिनेट 

बता दें, इस दौरान जय भानुशाली, विशाल कोटियान, नेहा भसीन पिछले हफ्ते ही शो से एलिमिनेट हुए हैं. जहां कॉमिडियन भारती सिंह और हर्ष लंबाचिया रिंग मास्टर की भूमिका में थे और बॉटम 5 से कई क्रेजी टास्क भी करवाए थे. जहां उमर रियाज को सेफ हो गए, वहीं बाकि को बिग बॉस हाउस छोड़ना पड़ा था. 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement