महानायक अमिताभ बच्चन का गेम शो केबीसी एक ऐसा मंच है जहां पर ज्ञान के साथ ढेर सारा मनोरंजन देखने को मिलता है. शो की पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा है और बिग बी इसे काफी गर्मजोशी के साथ होस्ट करते भी नजर आते हैं. केबीसी के स्पेशल एपिसोड स्टूडेंट स्पेशल वीक में बिग-बी छोटे बच्चों से मुखातिब होते हैं और उनके साथ गेम खेलते नजर आते हैं. शो में हॉट सीट पर शिमला से आए 9 साले के अरुणोदय शर्मा बैठे हुए हैं. वे अपने क्यूट अंदाज से इतने कम समय में ही काफी पॉपुलर हो गए हैं. यहां तक कि अमिताभ बच्चन ने भी अरुणोदय की शानदार हाजिरजवाबी और बुद्धिमता के सामने हाथ जोड़ लिए हैं.
बच्चे का क्यूट अंदाज देख रह जाएंगे दंग
शो का एक नया प्रोमो सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ये ढाई मिनट का वीडियो देख दुनिया का कोई भी इंसान ऐसा नहीं होगा जो अपनी हंसी रोक पाए. अमिताभ बच्चन खेल के इतर अरुणोदय से जो भी सवाल पूछ रहे हैं उसका जवाब सुन वे चकित रह जा रहे हैं. अरुणोदय अपने हंसमुख और बेबाक अंदाज से सभी को इंप्रेस करते नजर आ रहे हैं. जिस महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठने पर बड़े-बड़े नर्वस हो जाते हैं उन्हीं के सामने इस नन्हें से बालक का अपार ज्ञान और हाजिरजवाबी चकित कर देने वाली है.
खुद अमिताभ बच्चन अरुणोदय के बारे में कहते नजर आए कि वे 9 साल की उम्र में 90 साल की उम्र का तजुर्बा रखते हैं. जब अमिताभ ने सभी से कहा कि इस बच्चे के सामने अगर किसी ने मुंह खोला तो समझो उसकी शामत आई. इसी पर फिर अरुणोदय फौरन रिएक्ट करते हुए कहते हैं कि 'सर ऐसा ना करिए, आप अगर मुंह नहीं खोलेंगे तो ये शो कैसे चलेगा.' इतनी में ही ऑडियंस में मौजूद सभी लोग जोर से ताली बजाने लग जाते हैं.
खुशी कपूर की तस्वीर से ज्यादा चर्चा में हाई हील्स, कीमत जानकर होगी हैरानी
कौन हैं अरुणोदय?
बिग-बी के शो में एक एपिसोड से ही गजब की पॉपुलैरिटी हासिल कर लेने वाले 9 साल के अरुणोदय शर्मा शिमला के कोटखाई में रहते हैं. अरुणोदय शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल में 4th क्लास में पढ़ते हैं. अरुणोदय के पिता जगदीश शर्मा जिला कोशागार अधिकारी के पद पर हैं वहीं अरुणोदय की माता शिमला में ही सीडीपीओ पद पर कार्यरत हैं.