एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर संग पर्सनल लाइफ और ब्रेकअप के चलते करण कुंद्रा कई बार सुर्खियों में आए. इस बार वह टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' के कंटेस्टेंट बने हैं. करण इस समय घर के अंदर हैं और लगभग खेल को समझ चुके हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करण कुंद्रा ने बताया था कि उन्हें पिछले आठ सीजन्स से 'बिग बॉस' के मेकर्स अप्रोच कर रहे हैं, तब जाकर वह इस बार खेल का हिस्सा बने हैं.
करण ने कही यह बात
करण कुंद्रा ने कहा, "मैंने इससे पहले शो को करने की हामी इसलिए कभी नहीं भरी, क्योंकि या तो मैं पहले की हुई कमिटमेंट्स में फंसा हुआ होता था या फिर मैं ट्रैवल कर रहा होता था. इसके अलावा मैं यह भी सोचता था कि ऐसे शोज के लिए मैं नहीं बना हूं. हालांकि, इस बार जब मैं मेकर्स से मिला तो उन्होंने मुझे शो के प्रति एक नया आउटलुक दिया और चीजें जगह पर बैठीं, मैं शो का हिस्सा बना."
कुछ समय पहले अनुषा दांडेकर ने हिंट दिया था कि करण कुंद्रा ने उन्हें चीट किया है. इससे जुड़ी एक्ट्रेस ने एक पोस्ट लिखी थी, इसपर करण ने कहा, "यह दो साल पुरानी बात हो चुकी है. मेरी जिंदगी हमेशा से ही एक खुली किताब की तरह रही है, फिर चाहे वह काम हो या फिर रिलेशनशिप. मेरे पास कुछ भी छिपाने के लिए नहीं है. एक तो इतनी पुरानी चीजें हैं और अगर बार-बार मुझसे एक ही चीज पूछी जाएं तो मैं वही बोलूंगा, मुझे जो कहना था वह मैं कह चुका हूं. बातें सभी बाहर हैं."
Bigg Boss 15 के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं जय भानुशाली, शो के लिए मिली मोटी रकम!
अगर अनुषा शो का हिस्सा बनना चुनती हैं तो आपका कैसा रिएक्शन होगा? इसपर करण ने कहा कि मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं. हम साथ में रहे हैं, मैं उसे बहुत अच्छी तरह जानता हूं. मैं अभी सिंगल हूं और शायद एक अच्छी स्थिति में हूं. मैं अभी मिंगल होने का प्लान नहीं कर रहा हूं. मैं कई शोज किए हैं, जिसके बाद मुझे लगा कि कई बार चीजें ऐसी होती हैं, जहां आप खुद को इस स्थिति में डालते हो और इमोशनल हो जाते हो. मैं इस समय ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहता हूं.