बिग बॉस 15 के आखिरी हफ्ते को एंटरटेनिंग बनाने के लिए मेकर्स ने सभी घरवालों को एक खास टास्क दिया है. टास्क में लाइव ऑडियंस घरवालों की परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें स्कोर दे रही है. ऐसे में ऑडियंस का दिल जीतने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स पूरे जोश में टास्क कर रहे हैं. टास्क जीतने के जोश और फिनाले में अपनी जगह पक्की करने के लिए कंटेस्टेंट्स अपनी हदें पार करने से भी कतरा नहीं रहे हैं.
एंटरटेनिंग अंदाज से ऑडियंस का दिल जीत रहे कंटेस्टेंट्स
शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो में घरवाले बेघर होने के खौफ से अपने-अपने अंदाज में ऑडियंस का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं. निशांत और शमिता कपल बनकर फैंस को इंप्रेस करते हैं. वहीं राखी बेघर होने के खौफ से काफी डरी हुई नजर आ रही हैं. शमिता राखी से कहती हैं- इतना डर मत. तू राखी है. इसके बाद राखी करण कुंद्रा के पैरों की वैक्सिंग करती हुई भी दिखाई दे रही हैं.
खास है Mouni Roy की मेहंदी का डिजाइन, पिया का नाम किया फ्लॉन्ट, क्या आपने देखा?
रश्मि प्रतीक के ऊपर ठंडा पानी डालती हुई नजर आ रही हैं. वहीं राखी सावंत एक बार फिर से जूली का डरावना लुक कैरी करके सबके सामने आ जाती हैं. राखी का खतरनाक लुक देखकर कई लोग डर जाते हैं. प्रोमो में तेजस्वी अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा को झाड़ू से पीटती हुई भी नजर आ रही हैं. प्रोमो देखकर तो लग रहा है कि शो के कमिंग एपिसोड में कंटेस्टेंट्स एंटरटेनमेंट का डबल डोज देने वाले हैं.
राखी हुईं फिनाले से पहले आउट
इस टास्क के रिजल्ट की बात करें तो राखी सावंत को ऑडियंस के सबसे कम वोट्स मिले हैं. राखी शो से बाहर भी आ चुकी हैं. इसी के साथ शो को अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं. टॉप 6 में शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, करण कुंद्रा, तेजस्वी, प्रतीक सहजपाल और रश्मि देसाई ने अपनी जगह बनाई है. ये देखना काफी एक्साइटिंग होगा कि इस बार इन टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में बिग बॉस 15 की ट्रॉफी कौन अपने नाम करता है.