बिग बॉस 15 की तैयारी शुरू हो गई है. इस शो का पहला प्रतियोगी चुन लिया गया है. खबर है कि असीम रियाज के बाद उमर रियाज बिग बॉस 15 में दिखेंगे. आजकल उमर रियाज मुंबई के होटल में क्वारंटीन कर रहे हैं. उमर बिग बॉस 13 के मशहूर प्रतियोगी असीम रियाज के बड़े भाई हैं.
उमर ने शुरू की तैयारी
उमर की बिग बॉस में आने की तैयारी शुरू हो गई है. शो में वो कैसे कपड़े पहनेंगे और कैसा होगा उनका लुक इसकी पूरी तैयारी उन्होंने कर ली है. इस बार बिग बॉस के घर का नियम है हर प्रतियोगी को हफ्तेभर तक सबसे अलग क्वारंटीन में रहना होता है. उमर मुंबई के एक होटल में आजकल वही कर रहे हैं.
सलमान खान का शो करने से टीना दत्ता का इंकार, बिग बॉस 15 में नहीं दिखेंगी
डॉक्टर हैं उमर रियाज
उमर यूं तो एक डॉक्टर हैं, लेकिन अभिनय का शौक उन्हें जम्मू से मुंबई लेकर आया. अपने भाई आसिम की तरह वो भी अब अभिनेता बन गए हैं. लेकिन उमर मुंबई के एक अस्पताल में अपनी मेडिकल प्रैक्टिस भी करते रहते हैं. वो जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर चुके हैं.
सोशल मीडिया पर उमर रियाज काफी एक्टिव हैं. छोटे भाई आसिम रियाज के सोशल मीडिया एकाउंट्स को भी उमर ने ही सम्भाला था. उमर के अलावा शो बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश और बिग बॉस OTT के फाइनलिस्ट भी दिखेंगे. जल्द ही बिग बॉस के बाकी प्रतियोगी भी क्वारंटीन होंगे और अक्टूबर के पहले हफ्ते में शो की शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में शुरू होगी.