बिग बॉस 15 के फैंस काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि इस वीकेंड शो का ग्रैंड फिलाने होने वाला है. ग्रैंड फिलाने से पहले शो के आखिरी हफ्ते को स्पाइसी बनाने के लिए मेकर्स ने घर में आरजे को इनवाइट किया, जिन्होंने कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल किए. वहीं, राखी सावंत और रश्मि देसाई के बीच भी जबरदस्त फाइट देखने को मिली. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास रहा.
- निशांत ने शमिता संग किया धमाकेदार डांस
बीते दिन के एपिसोड में आरजे ने सबसे पहले निशांत के साथ सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू किया. उन्होंने निशांत से सबसे पहले कुछ सॉन्ग घरवालों को डेडिकेट करके उनके साथ डांस करने को कहा. निशांत ने बादशाह का मर्सी सॉन्ग शमिता को डेडिकेट करके उनके साथ डांस किया. इसके साथ ही उन्होंने कई तीखे सवालों के बेबाकी से जवाब दिए.
- विक्टिम कार्ड खेलने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा ये
तेजस्वी से पूछा गया कि क्या वो विक्टिम कार्ड खेलती हैं. इसपर उन्होंने कहा कि वो कोई विक्टिम कार्ड नहीं प्ले करती हैं. वो शो में अकेली ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जो कई बार वीआईपी जोन में एंट्री करके बाहर हुई हैं.
प्रिंटेड ब्रालेट- शॉर्ट्स में Katrina Kaif का स्टनिंग बीच लुक, इतनी है कीमत
Umar Riaz के शर्टलेस फोटोज ने बढ़ाया तापमान, फैंस बोले- टॉवल में करो फोटोशूट
- रश्मि ने घरवालों को दिए खास चुनाव चिन्ह
रश्मि देसाई से सभी घरवालों को उनकी पर्सनैलिटी के हिसाब से चुनाव चिन्ह देने को कहा गया. रश्मि ने करण और तेजस्वी को तराजू दिया. राखी को थाल, निशांत को पैंड्यूलम, प्रतीक को लाउड स्पीकर और शमिता को कैट दिया.
- रश्मि ने बताया कौन जीतेगा शो
रश्मि से ये भी पूछा गया कि उनके हिसाब से सीजन 15 का विनर कौन बन सकता है. रश्मि ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो शमिता शेट्टी शो जीत सकती हैं और अगर बायस्ड होकर कहूं तो राखी सावंत जीत सकती हैं, क्योंकि वो डिजर्व करती हैं.
- राखी-रश्मि की हुई लड़ाई
सवाल-जवाब के समय प्रतीक कोई पुरानी बात बता देते हैं कि रश्मि ने राखी सावंत के एंटरटेनमेंट को चीप कहा था. इसके बाद राखी रश्मि पर भड़क जाती हैं उन्हें खूब खरी खोटी सुनाती हैं. राखी फूट-फूटकर रोती हैं. फिर बाद में शमिता दोनों के बीच सुलह करवाती हैं.