टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस राखी सावंत कि जिंदगी में काफी मायने रखता है. इस शो ने राखी को प्रोफेशनली सपोर्ट करने के साथ उनके पर्सनल रिश्तों को सुधारने का भी मौका दिया. बिग बॉस में ही राखी ने अपने पति को लेकर कई शॉकिंग खुलासे किए थे और बिग बॉस में ही राखी ने दुनिया को पहली बार अपने पति से मिलाया. अब बिग बॉस 15 के आखिरी हफ्ते में राखी सावंत एक बार फिर अपनी शादी को लेकर इमोशनल होती नजर आईं.
पति को बिग बॉस 15 में क्यों लाईं राखी सावंत?
शो के लास्ट वीक में थोड़ा ड्रामा एड करने के लिए मेकर्स ने दो आरजे को इनवाइट किया. आरजे ने सभी घरवालों से तीखे सवाल किए. इस दौरान राखी से उन्होंने पूछा कि अपने हसबैंड को सबके सामने लाने के लिए उन्होंने बिग बॉस को ही क्यों चुना? इसके साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि क्या राखी लीगली रितेश की पत्नी हैं?
राखी ने सभी सवालों का बेबाकी से जवाब देते हुए कहा- जब मैं बीबी 14 में आई थी और मैंने बताया था की मैं शादीशुदा हूं तो किसी ने मेरी बात का यकीन नहीं किया था. मैं बहुत रोई थी, मेरे साथ मेरे पति, मेरी मां और रितेश की फैमिली भी रोई. मेरे पति ने कहा कि वो इंडिया आएंगे और दोस्तों के लिए मुंबई में एक रिसेप्शन होस्ट करके शादी की अनाउंसमेंट करेंगे. लेकिन मैंने उन्हें रोक दिया और उस टाइम मुझे बिग बॉस ऑफर हुआ, जो मेरे लिए सबकुछ है. तब मैंने फैसला किया कि मैं बिग बॉस में अनाउंस करूंगी कि मैं शादीशुदा हूं और ये मेरे हसबैंड हैं. ये शो काफी पॉपुलर है और इसे दुनियाभर के लोग देखते हैं.
Umar Riaz के शर्टलेस फोटोज ने बढ़ाया तापमान, फैंस बोले- टॉवल में करो फोटोशूट
प्रिंटेड ब्रालेट- शॉर्ट्स में Katrina Kaif का स्टनिंग बीच लुक, इतनी है कीमत
राखी ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने पति का बैंक बैलेंस देखकर ही उनसे शादी के लिए हां कही थी. राखी ने आगे कहा कि मुझे रितेश से दया नहीं चाहिए. अगर उन्हें लगता है कि मैं एक अच्छी इंसान हूं और उनका प्यार डिजर्व करती हूं, तभी इस रिश्ते को आगे बढ़ाएं. मुझे दया नहीं चाहिए, मुझे एक पत्नी के तौर पर अपना हक चाहिए.
लीगली मैरिड नहीं हैं राखी और रितेश
राखी ने बताया कि वो और रितेश लीगली मैरिड नहीं हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा- रितेश को मुझे शादी का सर्टिफिकेट देना होगा. अगर वो देते हैं तो मैं पूरी लाइफ उनके साथ रहने के लिए तैयार हूं. लेकिन अगर वो मुझे मैरिज सर्टफिकेट नहीं दे पाए तो मुझे नहीं लगता कि मैं इस रिश्ते को आगे बढ़ा पाउंगी. हमें फिर अपने रास्ते अलग करने होंगे.