बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने हाल ही में सभी को ये कहकर चौंका दिया कि दिग्गज लिरिक्स राइटर जावेद अख्तर उनकी बायोपिक फिल्म बनाना चाहते हैं. बाद में जावेद अख्तर ने इस बात की पुष्टि की, कि राखी की कही बात सच है. अब राखी सावंत ने बताया है कि उनकी जावेद अख्तर के साथ क्या बातें हुई हैं और वह क्या चाहती हैं कि फिल्म में उनका किरदार कौन प्ले करे.
ET टाइम्स के साथ बातचीत में राखी सावंत ने कहा, "कुछ साल पहले की बात है, हम साथ में सफर कर रहे थे और एक फ्लाइट पर मिले. जावेद सर ने मुझसे कहा था कि वह मेरी जिदंगी पर एक बायोपिक लिखना चाहते हैं, कि किस तरह मैंने स्ट्रगल किया और राखी सावंत बनी. लेकिन फिर वो अपने बाकी प्रोजेक्ट्स के साथ बिजी हो गए और फिर हम उसके बाद नहीं मिले." राखी ने कहा, "अब मुझे लगता है कि उन्हें समय मिला है और अगर उन्हें कुछ वक्त मिला तो वह ये कहानी जरूर लिखेंगे."
कौन निभाएगा बायोपिक में राखी का रोल?
ये सवाल पूछे जाने पर राखी सावंत ने कहा, "मुझे लगता है कि 2-3 एक्ट्रेसेज हैं जो मेरे किरदार के साथ न्याय कर सकती हैं. पहली हैं आलिया भट्ट, मुझे लगता है कि वो शानदार हैं. वह बोल्ड और बिंदास हैं और वह किसी से भी नहीं डरती हैं. मुझे लगता है कि मेरा किरदार निभाने के लिए किसी में ये खूबियां होनी चाहिए. उनके अलावा प्रियंका चोपड़ा भी मुझे लगता है कि मेरा किरदार कर सकती हैं.
राधिका आप्टे का भी लिया नाम
राखी ने राधिका आप्टे को भी उनका किरदार करने के लिहाज से अच्छा बताया. उन्होंने कहा, "राधिका और प्रियंका दोनों ही बोल्ड हैं और उनमें वो स्पार्क है कि मेरा किरदार कर सकें. मैं बहुत से उतार चढ़ावों से गुजरी हूं लेकिन कभी किसी को अपनी इज्जत पर हावी नहीं होने दिया. मैंने बहुत सी लक्ष्मण रेखाएं पार की हैं और जिंदगी में सब कुछ बहुत ग्रेस के साथ हैंडल किया है."
बिग बॉस 14 का हिस्सा रहीं राखी सावंत शो के फिनाले राउंड तक पहुंची थीं, हालांकि उन्होंने 14 लाख लेकर घर से बाहर जाने का फैसला किया. बाद में उन्होंने बताया कि किस तरह उनकी मां की तबीयत बहुत खराब है और उन्हें पैसे की सख्त जरूरत थी.