बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव सिनेमा के इतिहास में सबसे दमदार कॉमेडियन में से एक हैं. शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जो उनकी कॉमेडी को पसंद ना करता हो. एक्टर ने अपने लंबे बॉलीवुड करियर में 200 के करीब फिल्मों में काम किया है और अपनी एक्टिंग से कई सारे स्टीरियोटाइप्स तोड़े हैं. छोटी हाइट, सामान्य सी पर्सनालिटी, जुबां पर गांव की बोली का जायका और छोटे से छोटे रोल में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लेने का हुनर.
राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च, 1971 को उत्तरप्रदेश के कुंद्रा में हुआ था. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में की. इस साल उनकी तीन फिल्में रिलीज हुईं. दिल क्या करे, मस्त और शूल जैसी फिल्मों में वे नजर आए. इसके बाद धीरे-धीरे उन्हें थोड़ी बड़ी लेंथ के रोल भी मिले. चांदनी बार, हंगामा और मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं जैसी फिल्मों से उन्होंने लोगों का ध्यान खींचा.
2003 के बाद शुरू हुआ गोल्डन पीरियड
इसके बाद तो राजपाल यादव का गोल्डन पीरियड शुरू हो गया. साल 2003 राजपाल यादव की पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ दोनों के लिए टर्निंग प्वाइंट माना जाता है. एक्टर को 2003 के बाद से अच्छे रोल्स मिलने लगे. जॉनर उनका कॉमेडी ही रहा मगर रोल्स ऐसे होते की पूरी की पूरी फिल्म लोग राजपाल यादव के नाम पर ही देखने चले जाया करते थे. बड़े-बड़े एक्टर भी इस मुकाम से वंछित रह जाते हैं. एक्टर ने वक्त, आन, मुझसे शादी करोगी, मैं मेरी पत्नी और वो, मालामाल वीकली, चुप चुप के, भागमभाग, ढोल, भूलभुलैया, भूतनाथ, बिल्लू, कुश्ती, किक 2, वेलकम बैक, जुड़वा 2 और कुली नंबर 1 जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं.
एक्टर को अब पहले की तरह भले ही बहुत सारी फिल्में नहीं मिलतीं मगर उसके बावजूद वे इतना बड़ा नाम हैं कि उनकी डिमांड इंडस्ट्री में कभी कम नहीं हो सकती. हर साल वे फिल्मों में नजर आते हैं और लोगों को खूब हंसाते हैं. एक्टर के पास साल 2021 में भी 2 फिल्में हैं. वे हंगामा 2 और टाइम टू डांस जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. अब करते हैं एक्टर की पर्सनल लाइफ की तरफ रुख.
फिल्मी है लव स्टोरी
पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर की लव स्टोरी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. साल 2003 में जब राजपाल यादव के पास अच्छे रोल्स आने लग गए तो उन्हें विदेश में शूटिंग करने का भी मौका मिला. वे साल 2003 में सनी देओल की फिल्म हीरो की शूटिंग के सिलसिले में कनाडा गए हुए थे. जहां पर उनकी मुलाकात राधा से हुई. यहां पर वे रुके तो महज 10 दिन ही थे मगर इन्हीं 10 दिनों में उन्हें जीवन भर का साथी भी मिल गया.
एक इंटरव्यू में राधा ने राजपाल यादव के बारे में कहा था- राजपाल आए तो यहां 10 दिन के लिए थे मगर उन्हें देख कर मुझे ऐसा लगा कि मैं उन्हें 10 साल से जानती हूं. वहीं राधा के बारे में बात करते हुए राजपाल यादव ने कहा कि- कनाडा में जब मैं ठहरा था, राधा से मैं Calgary के कॉफी शॉप में मिलता था. इस दौरान हम अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बातें करते थे. हम लोग खुल कर हर चीज के बारे में बातें करते थे. उन 10 दिनों में हमने अपने जीवन के इतिहास की सारी बातें कर ली थीं.
राधा ने शादी के बारे में कहा था कि- हम दोनों ही शादी करना चाहते थे. लेकिन हमने एक-दूसरे को जानने के लिए अपना पूरा वक्त लिया. हमने अपने-अपने जीवन की प्राथमिकताओं के बारे में बातें कीं. हम दोनों ने बड़ी तसल्ली से अपने इस रिलेशनशिप को लेकर भविष्य की संभावनाओं के बारे में सोचा. मैं भले ही वेस्टर्न कल्चर के बीच रहती थी मगर मैं काफी ट्रेडिशनल थी. इस वजह से जब मैं शादी के बाद इंडिया आई तो यहां के कल्चर को अपनाने में मुझे ज्यादा वक्त नहीं लगा.