scorecardresearch
 

माहिरा को लेटर ना देने पर भड़कीं एक्ट्रेस की मां, असीम को बताया खुदगर्ज

मेकर्स शो को हिट बनाने और लाइमलाइट में रखने के लिए कंटेस्टेंट्स को कई मजेदार टास्क दे रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को कैप्टेंसी का दावेदार बनने के लिए पोस्ट ऑफिस टास्क दिया.

Advertisement
X
माहिरा शर्मा
माहिरा शर्मा

बिग बॉस 13 में एंटरटेनमेंट का ओवरडोज देखने को मिल रहा है. हर जगह बिग बॉस के ही चर्चे हो रहे हैं. मेकर्स शो को हिट बनाने और लाइमलाइट में रखने के लिए कंटेस्टेंट्स को कई मजेदार टास्क दे रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को कैप्टेंसी का दावेदार बनने के लिए पोस्ट ऑफिस टास्क दिया.

इस टास्क में सभी घरवालों के घर से लेटर आए थे. दूसरे कंटेस्टेंट्स को कैप्टेंसी टास्क में अपनी दावेदारी बनाने के लिए या तो लेटर को नष्ट करना था या फिर अपने  दावेदारी का सेक्रिफाइज करके कंटेस्टेंट्स के घर से आया लेटर देना था. सबसे आखिरी लेटर माहिरा शर्मा का आया था. माहिरा का लेटर असीम रियाज को मिला था. लेकिन असीम ने लेटर माहिरा को ना देकर उसे नष्ट कर दिया और कैप्टेंसी में अपनी दावेदारी पक्की कर ली.

Advertisement

View this post on Instagram

Ain’t she the prettiest!!🌺❤️😻 🔗Head to link in bio to support #MahiraSharma in the #BiggBoss13 house @colorstv #BB13 👁‍🗨☑️

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة (@officialmahirasharma) on

असीम पर भड़कीं माहिरा की मां-

असीम के माहिरा को लेटर ना देने पर माहिरा की मां ने असीम को खरी खोटी सुनाई है. माहिरा की मां ने कहा- पोस्ट ऑफिस टास्क में असीम की खुदगर्ज हरकत से मैं काफी दुखी हूं. हर साल बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को ऐसे टास्क देते हैं, जिनमें या तो फैमिली मेंबर्स घर में आते हैं या फिर उनके लेटर्स.

View this post on Instagram

Every effort to defame, physically injure, mentally harm him will never shake our boy #asimriaz. He stands like a soldier in a war declared by his friends who he cared the most and stood like a iron statue for them. This too shall pass but u my boy u will stay and conquer the throne 💪💪 Stylist- @sanyaandanshula Designer- @gritstonesofficial #asimriaz#asimriazfever #unstoppableasim#westandbyasimriaz#asimriazforwin#asimriazwinninghearts

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on

माहिरा की मां ने आगे कहा- मैं ये गर्व के साथ कह सकती हूं कि माहिरा घर में यूं तो सबसे छोटी है, लेकिन जब बात फैमिली और इमोशन्स की आती है तो वो सबसे ज्यादा सेंसिबल है. माहिरा ने अपनी कैप्टेंसी की दावेदारी ऐसे लड़के के लिए छोड़ दी, जिसने कभी उससे ठीक से बात भी नहीं की वो बस उसकी बुराईयां करता है.

Advertisement

बता दें कि असीम से पहले माहिरा की मां ने शेफाली जरीवाला को माहिरा को टारगेट करने पर लताड़ा था. इसके अलावा माहिरा के होंठों का मजाक उड़ाने पर माहिरा की मां ने हिंदुस्तानी भाऊ की भी क्लास लगाई थी. वहीं, शो में पारस वापसी करने वाले हैं. दर्शकों को अब सिद्धार्थ शुक्ला के घर में एंट्री करने का इंतजार है.

Advertisement
Advertisement