रविवार को बिग बॉस 12 का ग्रैंड फिनाले है. पांच फाइनिल्स्टों के बीच बिग बॉस की ट्रॉफी के लिए जंग है. दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कौन सा कंटेस्टेंट बिग बॉस 12 का विनर बनेगा. हर बार की तरह इस बार भी सभी कंटेस्टेंट के लिए वीडियो बनाया गया है जिसमें इस सीजन बिग बॉस के घर में बिताई गए उनके यादगार लम्हों को दिखाया जाएगा. कलर्स ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें दीपक ठाकुर बिग बॉस में बिताए गए अपने सफर को देख भावुक होते नजर आ रहे हैं.
जारी वीडियो में दीपक ठाकुर द्वारा बिताए गए शानदार लम्हों को दिखाया जा रहा है. साथ ही उनकी तारीफ में कहा गया कि छोटे से गांव से आए दीपक ठाकुर के लिए ये सफर किसी भी मायने में छोटा नहीं रहा. वीडियो देख, दीपक की आखों में आंसू आ जाते हैं. वे रोने लग जाते हैं. इसके बाद वे अपने सफर पर गर्व महसूस करते हैं और कहते हैं- ''ये मेरा घर हैं, हम यहां के दीपक ठाकुर हैं.''
15 hafton ke sabse anokhe palon ko phirse dekh kar #DeepakThakur ki aankhon mein bhi aa jayenge aansoon. Dekhiye unke pyaare moments ko #BiggBoss12 mein, aaj raat 9 baje. #BB12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/bUHflFUaDu
— COLORS (@ColorsTV) December 29, 2018
पिछले सीजन में सभी फाइनलिस्ट के सम्मान में ऐसा ही वीडियो तैयार किया गया था. अपने सफर के खट्टे-मीठे अनुभवों को देख कंटेस्टेंट काफी इमोशनल हो गए थे और उनकी आखें झलक आई थीं.#RomilChoudhary iss Bigg Game ko dete hain preference lekin rishtey bhi hain unke liye utne hi important. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/WGsPSbh953
— COLORS (@ColorsTV) December 28, 2018
View this post on Instagram
बिग बॉस 12 में फाइनिलिस्ट की दौड़ में करणवीर बोहरा, दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कड़, रोमिल चौधरी और श्रीसंत शामिल हैं. इन्हीं में से किसी एक कंटेस्टेंट को बिग बॉस 12 का विजेता चुना जाएगा. पिछले एविक्शन राउंड में सुरभि राणा फाइनलिस्ट की दौड़ से बाहर हो गईं. उन्होंने बाहर आकर कई इंटरव्यू दिए. इसमें उन्होंने बताया कि ''चाहे दुनिया किसी को भी विनर बनाए मेरी नजर में मैं खुद को बिग बॉस 12 का विनर मानती हूं.''