scorecardresearch
 

BB12: दीपक ठाकुर ने पर्दे पर देखा अपना पूरा सफर, फूट-फूट कर रोए

Bigg Boss 12 के फिनाले में पहुंचे दीपक ठाकुर बिग बॉस के घर पर बिताए यादगार लम्हों को देख इमोशनल हो गए और रोने लगे. ऐसा पिछले सीजन भी देखने को मिला था. सभी कंटेस्टेंट इस दौरान भावुक नजर आए थे.

Advertisement
X
दीपक ठाकुर (ट्विटर)
दीपक ठाकुर (ट्विटर)

रविवार को बिग बॉस 12 का ग्रैंड फिनाले है. पांच फाइनिल्स्टों के बीच बिग बॉस की ट्रॉफी के लिए जंग है. दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कौन सा कंटेस्टेंट बिग बॉस 12 का विनर बनेगा. हर बार की तरह इस बार भी सभी कंटेस्टेंट के लिए वीडियो बनाया गया है जिसमें इस सीजन बिग बॉस के घर में बिताई गए उनके यादगार लम्हों को दिखाया जाएगा. कलर्स ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें दीपक ठाकुर बिग बॉस में बिताए गए अपने सफर को देख भावुक होते नजर आ रहे हैं.

जारी वीडियो में दीपक ठाकुर द्वारा बिताए गए शानदार लम्हों को दिखाया जा रहा है. साथ ही उनकी तारीफ में कहा गया कि छोटे से गांव से आए दीपक ठाकुर के लिए ये सफर किसी भी मायने में छोटा नहीं रहा. वीडियो देख, दीपक की आखों में आंसू आ जाते हैं. वे रोने लग जाते हैं. इसके बाद वे अपने सफर पर गर्व महसूस करते हैं और कहते हैं- ''ये मेरा घर हैं, हम यहां के दीपक ठाकुर हैं.''

Advertisement
पिछले सीजन में सभी फाइनलिस्ट के सम्मान में ऐसा ही वीडियो तैयार किया गया था. अपने सफर के खट्टे-मीठे अनुभवों को देख कंटेस्टेंट काफी इमोशनल हो गए थे और उनकी आखें झलक आई थीं.

View this post on Instagram

Her confidence and attitude had impressed everyone. Share your favorite moments of #SurbhiRana as she gets evicted close to the #BiggBoss12 finale. Watch Bigg Boss12, Mon-Sun, SIN: 9.00pm | BDT: 7.00pm | SYD: 8.30pm | AKL: 10.30pm @beingsalmankhan #Elimination #Evicted #BB12 #biggboss12updates #BiggBoss #biggbosselimination #biggboss12finaleweek #salmankhanbiggboss #SalmanKhan

A post shared by Colors Tv Asia Pacific (@colorsapac) on

बिग बॉस 12 में फाइनिलिस्ट की दौड़ में करणवीर बोहरा, दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कड़, रोमिल चौधरी और श्रीसंत शामिल हैं. इन्हीं में से किसी एक कंटेस्टेंट को बिग बॉस 12 का विजेता चुना जाएगा. पिछले एविक्शन राउंड में सुरभि राणा फाइनलिस्ट की दौड़ से बाहर हो गईं. उन्होंने बाहर आकर कई इंटरव्यू दिए. इसमें उन्होंने बताया कि ''चाहे दुनिया किसी को भी विनर बनाए मेरी नजर में मैं खुद को बिग बॉस 12 का विनर मानती हूं.''

Advertisement
Advertisement