scorecardresearch
 

BB12: बेघर होने पर दीपक ठाकुर-रोमिल चौधरी के बारे में क्या बोलीं Somi Khan?

Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar: इस रविवार को Somi Khan बिग बॉस हाउस से बाहर हो गईं. आज तक से खास बातचीत में उन्होंने घर के सदस्यों के बारे में अपने विचार बताए.

Advertisement
X
सोमी खान
सोमी खान

बिग बॉस हाउस से इस शुक्रवार कंटेस्टेंट सोमी खान बेघर हो गईं. शो के फिनाले से महज एक हफ्ते पहले उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया. उन्होंने बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद आज तक की टीम से खास बातचीत की. उन्होंने घर के प्रतिभागियों के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी साथ ही यह भी बताया कि वह इस शो से जाते हुए अपने साथ क्या कुछ साथ ले जा रही हैं.

सोमी ने दीपक ठाकुर के बारे में कहा कि वह बहुत ही मनोरंजक हैं और पूरे फोकस के साथ अपना गेम खेलते हैं. सोमी ने कहा कि चाहे किसी टास्क की बात हो या घर के भीतर इनवॉल्वमेंट की, दीपक हर चीज में पूरा ध्यान लगाते हैं. उन्होंने कहा, "दीपक का काफी अच्छा रोल रहा है इसलिए उनके अच्छे चांस हैं जीतने के."

Advertisement

बता दें कि घर के भीतर दीपक का सोमी पर क्रश रहा है और इस बात को वह कई बार चाहे अनचाहे जाहिर भी करते रहे हैं. इसके अलावा सोमी ने कंटेस्टेंट रोमिल के बारे में भी बात की. बता दें कि रोमिल के साथ सोमी की अच्छी दोस्ती रही है. सोमी ने कहा कि रोमिल खुद को मास्टर माइंड मानते हैं और वह इसे साबित करने की पूरी कोशिश करते हैं.

View this post on Instagram

@ms.dipika and me 🙂🙂🙂🙂 #bigboss12 #bb #bb12 #SomiKhan #deepikaibrahim

A post shared by somi khan (@somikhanofficial01) on

सोमी ने कहा कि टास्क कोई भी हो रोमिल इसके दौरान अपना पूरा फोकस लगाते हैं और उसे जीतने की हर संभव कोशिश करते हैं. सोमी ने घर के बाकी सदस्यों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "दीपिका के लिए कहूंगी कि वह भाई गेम ज्यादा खेल रही हैं. श्रीसंत के लिए कहूंगी कि वह हमारे घर का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे हैं. वह अक्सर घर छोड़ने की धमकी देते देखे गए हैं लेकिन अब आप देखेंगे कि उनके भीतर बहुत चेंज आया है और वह खुद को बहुत कंट्रोल कर रहे हैं हालांकि करणवीर से उनकी बनती बिगड़ती रहती है."

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by somi khan (@somikhanofficial01) on

Advertisement
Advertisement