बिग बॉस 11 के खत्म होते-होते शिल्पा शिंदे का ट्विटर पर अकाउंट भी बन गया है. उनके भाई आशुतोष ने यह अकाउंट बनाया है. 8 जनवरी को बनाए गए इस अकाउंट को अभी तक 24.5 हजार लोग फॉलो करते हैं.
इस अकाउंट पर पहली तस्वीर शिल्पा के पापा की पोस्ट की गई है. हालांकि उनके भाई ने यह अनाउंस नहीं किया है कि यह शिल्पा का ऑफिशियल अकाउंट है, लेकिन वो अपने ज्यादातर ट्वीवट्स में इसी अकाउंट को टैग कर रहे हैं.
Posting the first tweet on this account of #shilpa
And it can't be better than this #TigerPapa#StayStrongShilpa @shindeashutosh
May the best player win pic.twitter.com/3ZKasMmx57
— Shilpa Shinde (@shindeshilpas) January 8, 2018
हो सकता है आज रात तक उनको फॉलो करने वालों की संख्या भी बढ़ जाए और शिल्पा एक और रिकॉर्ड बना दें. सूत्रों के मुताबिक, शिल्पा और हिना टॉप 2 में पहुंच चुके हैं. पुनीश और विकास ट्रॉफी की रेस से बाहर हो चुके हैं.
Bollywoodlife.com की खबर के मुताबिक, जब दो कंटेस्टेंट लास्ट में बच जाएंगे, तब रात 10.30 बजे लाइव वोटिंग कराई जाएगी. वोटों की गिनती भी लाइव होगी और उसी समय विनर की घोषणा की जाएगी.
पुनीश के बाद ये कंटेस्टेंट भी हुआ बिग बॉस से बाहर, टॉप-2 में ये दो
वेबसाइट के मुताबिक, इस ट्विस्ट की जानकारी ज्यादा लोगों को नहीं है. सलमान खान और शो से जुड़े कुछ लोगों को ही इस बारे में पता है.
आपको बता दें कि फिनाले में कंटेस्टेंट्स ने दमदार परफॉर्मेंस दिया है. हिना, लव और प्रियांक ने एक साथ डांस किया. घर में तीनों की दोस्ती बहुत अच्छी थी. हालांकि बाद में तीनों के रिश्ते बिगड़ गए थे.
हाई कोर्ट के जज की बेटी हैं शिल्पा, देखिए फैमिली PHOTOS
बंदगी और पुनीश स्विमिंग पूल में डांस का तड़का लगाते दिखेंगे. वहीं, हितेन और अर्शी ने लैला...तू लिख के ले ले गाने पर डांस किया. विकास और शिल्पा ने मैं नागिन तू सपेरा गाने पर परफॉर्म किया.