scorecardresearch
 

शिल्पा के Ex बॉयफ्रेंड चाहते हैं ये कंटेस्टेंट बने Bigg Boss 11 का विनर

बिग बॉस 11 के विनर का फैसला आज होना है. सोशल मीडिया पर तो वोटिंग ट्रेन्ड में शिल्पा शिंदे का ही पलड़ा सबसे ज्यादा है. शिल्पा के फैंस लगातार उनको सपोर्ट करने में लगे हुए हैं.

Advertisement
X
 शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे

बिग बॉस 11 के विनर का फैसला आज होना है. सोशल मीडिया पर तो वोटिंग ट्रेन्ड में शिल्पा शिंदे का ही पलड़ा सबसे ज्यादा है. शिल्पा के फैंस लगातार उनको सपोर्ट करने में लगे हुए हैं.

शिल्पा के फैन क्लब में उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोमित राज भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा सबसे बेहतरीन प्रतियोगी को सपोर्ट करने के लिए फैंस का शुक्रिया. ट्विटर का धन्यवाद, हमें पता है कि इस सीजन का असली विजेता कौन है.

हाईकोर्ट के जज की बेटी है शिल्पा, देखिए फैमिली PHOTOS

शादी की प्लानिंग के बाद टूटा रिश्ता

बता दें एक टीवी सीरियल के दौरान अंगूरी भाभी के नाम से फेमस शिल्पा शिंदे टीवी एक्टर रोमित राज से मुलाकात हुई थी. दोनों के बीच साथ काम करते हुए दोस्ती के बाद फिर रिलेशनशिप में आ गए. शिल्पा और रोमित ने गोवा में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सामने 29 नवंबर 2009 में शादी की प्लानिंग की थी लेकिन शिल्पा ने अचानक शादी के फैसले को बदल दिया. उन्होंने शादी के कुछ समय पहले रोमित से शादी तोड़ दी. इस शादी को तोड़ने की शिल्पा ने रोमित के बिहेवियर को बताया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं लगता है कि रोमित एक एडजस्टिंग पति हैं. शिल्पा ने इस बात का खुलासा बिग बॉस में पुनीश शर्मा से बात के दौरान भी किया था.

Advertisement

सलमान खान की मां भी हैं शिल्पा की फैन

शिल्पा की फ़ैन फॉलोइंग का आलम ये है कि शो के होस्ट सलमान ख़ान की मॉम ख़ुद चाहती हैं कि शिल्पा ये शो जीतें. शो के दौरान शि‍ल्पा को सर्पोट करते हुए खुद टाइगर सलमान खान भी नजर आएं हैं.

Advertisement
Advertisement