बिग बॉस 11 के विनर का फैसला आज होना है. सोशल मीडिया पर तो वोटिंग ट्रेन्ड में शिल्पा शिंदे का ही पलड़ा सबसे ज्यादा है. शिल्पा के फैंस लगातार उनको सपोर्ट करने में लगे हुए हैं.
Thankyou Fans & well wishers u r truly supporting the Best among the rest!! Thanks to #twitter we know who the Real Winner is..God Bless🤘🏻#BB11 #BiggBoss11 #BiggBossFinale #BB11Update #ColorsTV #Shilpians #BiggBoss #BB11Finale Shilpa Shinde For The Win
— Romit Raj Prasher (@RajRomit) January 13, 2018
May the Best win #ShilpaShinde #VikasGupta #Hinakhan #BB11 #BiggBoss11 pic.twitter.com/LmoBbiPhP6
— Romit Raj Prasher (@RajRomit) January 6, 2018
शिल्पा के फैन क्लब में उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोमित राज भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा सबसे बेहतरीन प्रतियोगी को सपोर्ट करने के लिए फैंस का शुक्रिया. ट्विटर का धन्यवाद, हमें पता है कि इस सीजन का असली विजेता कौन है.
हाईकोर्ट के जज की बेटी है शिल्पा, देखिए फैमिली PHOTOS
शादी की प्लानिंग के बाद टूटा रिश्ता
बता दें एक टीवी सीरियल के दौरान अंगूरी भाभी के नाम से फेमस शिल्पा शिंदे टीवी एक्टर रोमित राज से मुलाकात हुई थी. दोनों के बीच साथ काम करते हुए दोस्ती के बाद फिर रिलेशनशिप में आ गए. शिल्पा और रोमित ने गोवा में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सामने 29 नवंबर 2009 में शादी की प्लानिंग की थी लेकिन शिल्पा ने अचानक शादी के फैसले को बदल दिया. उन्होंने शादी के कुछ समय पहले रोमित से शादी तोड़ दी. इस शादी को तोड़ने की शिल्पा ने रोमित के बिहेवियर को बताया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं लगता है कि रोमित एक एडजस्टिंग पति हैं. शिल्पा ने इस बात का खुलासा बिग बॉस में पुनीश शर्मा से बात के दौरान भी किया था.
सलमान खान की मां भी हैं शिल्पा की फैन
शिल्पा की फ़ैन फॉलोइंग का आलम ये है कि शो के होस्ट सलमान ख़ान की मॉम ख़ुद चाहती हैं कि शिल्पा ये शो जीतें. शो के दौरान शिल्पा को सर्पोट करते हुए खुद टाइगर सलमान खान भी नजर आएं हैं.